GA4

गौ का घी मेरे हृदय में सदा स्थित रहे। घी मेरी नाभि में प्रतिष्ठित हो। घी मेरे सम्पूर्ण अंगों में व्याप्त रहे और घी मेरे मन में स्थित हो।

Spread the love
स्रोत गूगल

मैं राजीव दीक्षित हूँ – आज 09 जून, 2021 बुधवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है।

घृतक्षीरप्रदा गावो घृतयोन्यो घृतोद्भवाः।
घृतनद्यो घृतावर्तास्ता मे सन्तु सदा गृहे॥
घृतं मे हृदये नित्यं घृतं नाभ्यां प्रतिष्ठितम्।
घृतं सर्वेषु गात्रेषु घृतं मे मनसि स्थितम्॥
गावो ममाग्रतो नित्यं गावः पृष्ठत एव च।
गावो मे सर्वतश्चैव गवां मध्ये वसाम्यहम्॥

अर्थ = घी और दूध देने वाली, घी की उत्पत्ति का स्थान, घी को प्रकट करने वाली, घी की नदी तथा घी की भंवर रूप गौएं मेरे घर में सदा निवास करें। गौ का घी मेरे हृदय में सदा स्थित रहे। घी मेरी नाभि में प्रतिष्ठित हो। घी मेरे सम्पूर्ण अंगों में व्याप्त रहे और घी मेरे मन में स्थित हो। गौएं मेरे आगे रहें। गौएं मेरे पीछे भी रहें। गौएं मेरे चारों ओर रहें और मैं गौओं के बीच में निवास करूं


यया सर्वमिदं व्याप्तं जगत् स्थावरजङ्गमम्।
तां धेनुं शिरसा वन्दे भूतभव्यस्य मातरम्॥

अर्थ = जिसने समस्त चराचर जगत् को व्याप्त कर रखा है, उस भूत और भविष्य की जननी गौ माता को मैं मस्तक झुका कर प्रणाम करता हूं॥

मै व्यक्तिगत रूप से कार्य करता हु कोई कार्यालय नही है आप जुड़ना अगर चाहे तो नीचे सूची रखी है

फेसबुक अकाउंट व प्रोफाइल से जुड़ने के लिए

मैं राजीव दीक्षित हूँ – आज 09 जून, 2021 बुधवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है

घृतक्षीरप्रदा गावो घृतयोन्यो घृतोद्भवाः।
घृतनद्यो घृतावर्तास्ता मे सन्तु सदा गृहे॥
घृतं मे हृदये नित्यं घृतं नाभ्यां प्रतिष्ठितम्।
घृतं सर्वेषु गात्रेषु घृतं मे मनसि स्थितम्॥
गावो ममाग्रतो नित्यं गावः पृष्ठत एव च।
गावो मे सर्वतश्चैव गवां मध्ये वसाम्यहम्॥

अर्थ = घी और दूध देने वाली, घी की उत्पत्ति का स्थान, घी को प्रकट करने वाली, घी की नदी तथा घी की भंवर रूप गौएं मेरे घर में सदा निवास करें। गौ का घी मेरे हृदय में सदा स्थित रहे। घी मेरी नाभि में प्रतिष्ठित हो। घी मेरे सम्पूर्ण अंगों में व्याप्त रहे और घी मेरे मन में स्थित हो। गौएं मेरे आगे रहें। गौएं मेरे पीछे भी रहें। गौएं मेरे चारों ओर रहें और मैं गौओं के बीच में निवास करूं

यया सर्वमिदं व्याप्तं जगत् स्थावरजङ्गमम्।
तां धेनुं शिरसा वन्दे भूतभव्यस्य मातरम्॥

अर्थ = जिसने समस्त चराचर जगत् को व्याप्त कर रखा है, उस भूत और भविष्य की जननी गौ माता को मैं मस्तक झुका कर प्रणाम करता हूं॥

मै व्यक्तिगत रूप से कार्य करता हु कोई कार्यालय नही है आप जुड़ना अगर चाहे तो नीचे सूची रखी है

फेसबुक अकाउंट पप्रोफाइल से जुड़ने के लिए :
https://www.facebook.com/profile.php?id=100066507475198

फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए :
https://www.facebook.com/groups/317480629728883

व्हाट्सप के ग्रुप निचे लिंक के जरिये जुड़ सकतें हो – https://chat.whatsapp.com/EpKjzYdKArr3vvZkGhcrnD

गौरक्षा का व्याख्यान की नवमी CD DVD ऑफिसियल रिलीज़ करने जा रहा हूँ

उनकी गौरक्षा की नवमी ओफ्फिसिअल कैसेट की सूचि निचे रखी गई है

Rajiv Dixit GauRaksha { राजीव दीक्षित सोलापुर गौरक्षा समिति } Video CD DVD Cassette Episode – ९

आप की सुविधा अनुसार
Share subscribe कर शकते है
और विश्व मै जरूर फैलाये

फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए :
https://www.facebook.com/groups/317480629728883

व्हाट्सप के ग्रुप निचे लिंक के जरिये जुड़ सकतें हो – https://chat.whatsapp.com/EpKjzYdKArr3vvZkGhcrnD

गौरक्षा का व्याख्यान की नवमी CD DVD ऑफिसियल रिलीज़ करने जा रहा हूँ

उनकी गौरक्षा की नवमी ओफ्फिसिअल कैसेट की सूचि निचे रखी गई है

Rajiv Dixit GauRaksha { राजीव दीक्षित सोलापुर गौरक्षा समिति } Video CD DVD Cassette Episode – ९

आप की सुविधा अनुसार
Share subscribe कर शकते है
और विश्व मै जरूर फैलाये

हम खोजी पत्रकारिता का एक समूह हैं। हम 20 वर्षो से निरंतर अपने खोजी पत्रकारिता की बदौलत क्रिस्चियन मिशनरियों की सनातन धर्म के खिलाफ रची साजिशो व जय भीम जय मीम के झूठे नारे का पर्दाफाश कर रहे हैं। हम आखिरी सच मिडिया के माध्यम से आप तक भ्रामक खबरों के मायाजाल में फंसी सच्ची खबर देने का एक साधन है। जो की संसाधन की कमी से जूझ रहे।आप अपने कमाई की थोड़ा सा हिस्सा देकर हमें प्रेरित कर सकते हैं। आप समाचार के नीचे प्रदर्शित QR कोड को स्कैन करके य यूपीआई 8090511743@postbank के माध्यम से उचित सहयोग कर सकते हैं।

सहयोग/अनुदान

कृपया ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हमें स्थापित करवाने में हमारी मदद करें।

समाज के हर दबी आवाज की आस-

www.aakhirisach.com

8960364678 पर समाचार भेजें सत्यापन के बाद प्रसारण किया जायेगा

कृपया सब्सक्राइब करे व लाइक कमेंट जरूर करें। बिकरू काण्ड में पर सवाल सरकार शासन व समाज से।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!