GA4

जनसरोकारों का सत्यापन व शिकायत भाजपा अध्यक्ष को पडी़ भारी, एससी एसटी लगाया व धरना देने पर पुलिसिया बर्बरता।

Spread the love

  बीजेपी सोशल मीडिया मंडल अध्यक्ष को अपनी ही सरकार में अपनी ही सरकार के सबसे जबर्दस्त दलित हितैषी एक्ट का प्रताप देखने व झेलने को मिला जिसमें अर्जुन गुप्ता “ब्रह्मचारी” को सरकारी कार्यालयों में आम जनों को मिलने वाली सुविधाओंं में बन्दर बाँट व भ्रष्टाचार के नियोजित षडयंत्र के तहत जमीनी सर्वेक्षण व विरोध करते हुए शिकायत करना काफी महंगा पड़ा। मामला प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ क्षेत्र का है।   संग्रामगढ़ मंडल अध्यक्ष सोशल मीडिया अर्जुन गुप्ता उम्र 40 वर्ष लगभग। समाजसेवी व्यक्ति हैं, व वर्तमान में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का जमीनी अंकेक्षण विकास खण्ड के लगभग समस्त न्यायपंचायत की समस्त गाँवों का जमीनी मूल्यांकन किया व पाया कि बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों का खाद्यान्न लगातार प्रधान शिक्षक व कोटेदारों के संयुक्त षड़यंत्र के तहत नही बांटा जा रहा है वही प्रधान के विरोधी खेमें की विरोधी कोटेदारों वाली गांवों में वितरण में हुआ है जबकि प्रधान व कोटेदार की संयुक्त सियासत वाली गांवों में ये अनियमितताएं की गयी हैं। जब इसकी शिकायत अर्जुन गुप्ता द्वारा उच्चाधिकारीयों से की गयी।

पूरा मामला देखते हैं।

दिनांक -25.06.2021 समय 2.30 बजे दिन की है । गुप्ता दुकान पर पान खाने जा रहा थे, तभी देवेन्द्र व गोपाल तिवारी सुत श्री जय प्रकाश तिवारी निवासी ग्राम संग्रामगढ़ जो विपणन केन्द्र पर बिचौलियों का कार्य करते हैं । गुप्ता के साथ मारपीट किया और उसका मोबाइल कीमत 13,000/- रूपया रोड पर पटक कर तोड़ दिया।

 गुप्ता ने घटना की लिखित सूचना थानाध्यक्ष संग्रामगढ़ को दिया किन्तु उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी । रिपोर्ट लिखे जाने की सूचना देने के दो घण्टे बाद ही शपथकर्ता को ज्ञात हुआ कि स्थानीय नेता की साजिश से राधेश्याम सरोज सुत मघई सरोज द्वारा एक फर्जी व जाली सूचना हरिजन उत्पीड़न हेतु मेरे विरूद्व पंजीकृत कराना चाहता है। जबकि उक्त राधेश्याम को न तो गुप्ता जानते व पहचानते है , न ही उससे कभी मिले है।
गुप्ता का उपरोक्त गोपाल तिवारी के अतिरिक्त अन्य किसी भी परिचित – अपरिचित व्यक्ति से उसकी कुछ कहासुनी नहीं हुई है।

 जैसे ही गुप्ता को ज्ञात हुआ कि उसके विरूद्व फर्जी मुकदमा दर्ज कराये जाने की तैयारी हो रही है, शपथकर्ता ने जरिये फोन श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, प्रतापगढ़, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी प्रतापगढ़ व क्षेत्राधिकारी लालगंज को भी व पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ उ0 प्र0 एवं माननीय मुख्यमंत्री उ0 प्र0 सरकार पोर्टल 1076 पर तथा क्रमांक 92117300017730 जिसको दिनांक 25.06.2021 को सूचित किया एवं स्थानीय सांसद प्रतापगढ़ व अन्य तमाम सामाजिक संगठनों व कार्यकर्ताओं को सूचना दी, फिर भी क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा मनमाने ढंग से गुप्ता के विरूद्ध मारपीट व हरिजन उत्पीड़न का जाली व फर्जी मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।

 और जब गुप्ता उक्त फर्जी मुकदमें के विरूद्ध दिनांक 26-06-2021 को थाना संग्रामगढ़ के गेट के सामने धरने पर बैठा तो प्रार्थी का मुकदमा 19.52 बजे पंजीकृत हुआ। जबकि असत्य, फर्जी एवं झूठी घटना की तहरीर 17.05 बजे ही पंजीकृत कर ली गयी थी। न्यायहित में गुप्ता के विरूद्ध पंजीकृत मु0अ0 सं0-147/2021 धारा -323 , 504 , 506 आई0पी0सी0 व 3 ( 1 ) द , 3 ( 1 ) ध , 3 ( 2 ) ( va ) एस0सी0/ एस टी 0 एक्ट समाप्त कर वादी मुकदमा के विरूद्ध धारा -182 सी0आर0पी0सी0 की कार्यवाही कराया जाना अति आवश्यक है।
इस आशय का शपथपत्र भी पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को भेजा है।

तो स्थानीय विरोधी पार्टीयों के संयुक्त षड़यंत्र के तहत एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज गुप्ता जी पर करवा दिया गया। फर्जी एससी एसटी एक्ट थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश में, राजनीतिक कारणवश पंजीकृत कर लिया जाता है, जिस व्यक्ति को गुप्ता नें कभी जिंदगी में नहीं देखा, उसके द्वारा झूठे दर्द की तहरीर लेकर फर्जी मुकदमा थाना प्रभारी द्वारा राजनैतिक व स्थानीय लोकतांत्रिक जनता दल के विधायक के खास की शिकायत पर एससी एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाता है। जिसके लिये गुप्ता नें बीजेपी स्थानीय जिम्मेदारों व प्रसाशन के उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया। किंतु कोई सुनवाई ना होने पर, मंडल अध्यक्ष थाना संग्रामगढ़ के गेट पर 1 जुलाई सुबह 10:00 बजे से आमरण अनशन पर बैठ गए धूप हो या छाव बारिश रात दिन धरना जारी रहा, 4 जुलाई सुबह लगभग 9:00 बजे थानाध्यक्ष संग्रामगढ़ दल बल के साथ मारते पीटते घसीटते हुए थाने के अंदर ले जा रहे थे। तब भी पीड़ित गुप्ता इंकलाब जिंदाबाद। इंकलाब जिंदाबाद। बोलते रहे थे। किंतु थानाध्यक्ष के द्वारा हमारे महापुरुष शहीद भगत सिंह जी को भी अपशब्द कहे गये व महापुरूषों काल भी लिहाज और सम्मान नहीं रखा गया, गुप्ता को बंदी गृह में ले जाकर खूब मारा पीटा गया, तबीयत बिगड़ जाने के कारण जब गुप्ता नें कराहते हुए कहा कि अस्पताल ले चलिए, थानाध्यक्ष द्वारा इलाज के लिए ले जाने से मना कर दिया गया, जब तबीयत बिल्कुल बिगड़ गई थाने की गाड़ी में लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामगढ़ लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बावजूद स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था बीपी 180 हृदय गति 116 हो गया था। चिकित्सक ने दौड़ते हुए जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया, थाना संग्रामगढ़ आज भी गुलाम है, अंग्रेजी हुकूमत की तरह चलाया जाता है, मानवता नाम की कोई चीज नहीं है, गरीबों को परेशान किया जाता है, फर्जी मुकदमे लिखे जाते हैं, अंग्रेजी हुकूमत से थाना संग्रामगढ़ आज भी आजाद नहीं हो पाया है। 1947 में भारत तो कथित तौर पर आजाद हो गया किंतु संग्रामगढ़ और प्रतापगढ़ आज भी गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ है लोकतंत्र नाम का कोई चीज नहीं है भारत का संविधान भी ये लोग ताक पर रख देते हैं।

Please Save
www.aakhirisach.com
आज एक मात्र ऐसा न्यूज़ पोर्टल है जोकि "जथा
नामे तथा गुणे के साथ" पीड़ित के मुद्दों को
पुरजोर तरीके से उठा कर उनकी आवाज मुख्य
धारा तक ले जा रहा है।
हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर
निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा
निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार
पोर्टल पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं
अल्पसंख्यक जातियों का फर्जी SC-ST एक्ट के
मामलों से हो रहे लगातार शोषण को ये कुछ
जमीन के आखिरी व्यक्ति प्रकाश में लाए हैं।
यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव
जिम्मेदारों के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने
वाले आर्थिक भार को सहने के लिए इन्हे आज
समाज की आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये
रखने व गुणवत्ता को उत्तम रखने में हर माह टीम
को लाखों रूपए की आवश्यकता पड़ती है। हमें
मिलकर इनकी सहायता करनी है वर्ना हमारी
आवाज उठाने वाला कल कोई मीडिया पोर्टल नहीं
होगा। कुछ रूपए की सहायता अवश्य करे व इसे
जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता के अभाव में
यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर देगा।
क्योंकि वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे
मीडिया प्रतिष्ठानों में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च
के आभाव में हम अपना काम बेहतर तरीके से
नही कर पायेंगे। 
UPI : aakhirisach@postbank 
Paytm : 8090511743
Share
error: Content is protected !!