GA4

दिव्यांग 28 वर्षीय सोनार लड़की की शादी मुस्लिम लड़के के साथ होनी थी, शादी कार्ड के वायरल होने के व सामाजिक दबाव के कारण शादी रद्द- नासिक

Spread the love

महाराष्ट्र के नासिक में एक हिंदू लड़की और एक मुस्लिम लड़का अपनी मर्जी से शादी करना चाहते थे। इसके लिए दोनों परिवारों की रजामंदी भी थी। लेकिन दो प्रेमियों का यह मिलन लड़की के आस पड़ोस और समाज के लोगों को अच्छा नहीं लगा। शादी का कार्ड वायरल होते ही आसपास के लोगों ने लव जिहाद बता कर इस शादी का विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके बाद आख़िरकार लड़की के परिवार को शादी कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।

 

भले ही सामाजिक दबाव के कारण शादी के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा लेकिन लड़की के परिवारवालों ने यह फैसला किया कि वह अपनी बेटी की मर्जी के साथ खड़े रहेंगे। लड़की के परिवार वालों के अनुसार इसमें जबरन धर्म परिवर्तन का कोई मामला नहीं था, और दोनों की शादी पहले ही स्थानीय अदालत में हो चुकी थी। लड़की के परिवार वाले अपनी बेटी को ससुराल भेजने से पहले 18 जुलाई को हिंदू रीति रिवाज से शादी करना चाहते थे।

विज्ञापन द्वारा मनुवादी पार्टी

लड़की के पिता और नासिक के जाने माने जौहरी प्रसाद अडगांवकर ने कहा कि उनकी बेटी रसिका शारीरिक रूप से विकलांग थी और ठीक ढंग का लड़का नहीं मिल पाने के कारण उसकी शादी में कठिनाई आ रही थी। लेकिन पिछले दिनों उसने अपने दोस्त आसिफ खान के साथ शादी करने की इच्छा जताई। चूंकि दोनों परिवार एक-दूसरे को पिछले कई सालों से जानते थे, इसलिए वे शादी के लिए राजी हो गए।

जिसके बाद मई महीने में दोनों परिवारों की उपस्थिति में नासिक की एक अदालत में शादी का पंजीकरण कराया गया। दोनों परिवार ने इस शादी को रीति रिवाज से भी करने का फैसला किया। इसके लिए 18 जुलाई की तारीख भी तय की गई। यह शादी नासिक के एक होटल में करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में होनी थी। लेकिन शादी का कार्ड कई अनजान व्हाट्सएप ग्रुप में सर्कुलेट हो गया। जिसके बाद लड़की के पिता के पास कई लोगों के फोन और मैसेज आने शुरू हो गए। जिसमें उनसे इस शादी को रद्द करने को कहा गया।

इतना ही नहीं लड़की के पिता को उसके समुदाय के लोगों ने बुलाकर इस शादी समारोह को ना करने की सलाह करने दी। सामजिक दबाव के कारण आख़िरकार इस शादी को रद्द करने का फैसला किया गया। लड़की के परिवार वालों ने इस मामले को लेकर पुलिस के पास नहीं जाने का फैसला किया। हालांकि उन्होंने साफ़ कर दिया कि चाहे जो हो जाए लेकिन इस जोड़े को अलग होने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा।

बेटी को विदा करने से पहले वह एक समारोह करना चाहते थे। जिसके लिए होटल की बुकिंग भी करा दी गई थी।  लेकिन बेटी की शादी के कार्ड व्हाट्सएप  ग्रुप पर लीक हो गया। जिसके बाद अनजान लोगों ने भी इस पर विरोध जताते हुए उन्हें कॉल करना शुरू कर दिया।

समुदाय के लोगों के दबाव के बाद उन्हें शादी समारोह रद्द करना पड़ा। जिसके बाद लड़की के परिवार को एक स्थानीय सामुदायिक संगठन लाड सुवर्णाकर संस्था को पत्र लिखकर इस बात को कंफर्म करना पड़ा कि शादी समारोह को रद्द कर दिया गया है। वहीं संस्था के अध्यक्ष सुनील महलकर ने भी बताया कि उन्हें दुल्हन के परिवार से पत्र मिला है। जिसमें कहा गया है कि शादी रद्द कर दी गई है।

Last mile stone in the way of investigative journalism.
Please Save
www.aakhirisach.com
आज एक मात्र ऐसे न्यूज़ पोर्टल है जोकि "जथा नामे
तथा गुणे के साथ" पीड़ित के मुद्दों को पुरजोर तरीके
से उठा कर उनकी आवाज मुख्य धारा तक ले जा रहा
है।
हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर
निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा
निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार पोर्टल
पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक जातियों
का फर्जी SC-ST एक्ट के मामलों से हो रहे लगातार
शोषण को ये कुछ जमीन के आखिरी व्यक्ति प्रकाश में
लाए हैं।
यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव जिम्मेदारों
के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने वाले आर्थिक
भार को सहने के लिए इन्हे आज समाज की
आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये रखने व गुणवत्ता
को उत्तम रखने में हर माह टीम को लाखों रूपए की
आवश्यकता पड़ती है। हमें मिलकर इनकी सहायता
करनी है वर्ना हमारी आवाज उठाने वाला कल कोई
मीडिया पोर्टल नहीं होगा। कुछ रूपए की सहायता
अवश्य करे व इसे जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता
के अभाव में यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर
देगा। क्योंकि वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे
मीडिया प्रतिष्ठानों में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च के
आभाव में हम अपना काम बेहतर तरीके से नही
कर पायेंगे। 
UPI : aakhirisach@postbank 
Paytm : 8090511743
Share
error: Content is protected !!