11 जुलाई को गायब बच्चा सकुशल सलोन पुलिस नें घर पहुँचाया।
सलोन। दो दिन पूर्व बिना बताये घर से गायब हुए बच्चे को सलोन पुलिस ने बड़ी सक्रियता से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बीती दिनांक 11 जुलाई 2021 को बच्चे के परिजनों द्वारा थाना सलोन व डायल 112 पर सूचना दी कि उनका लड़का घर से बिना बताए कहीं चला गया है। जिसे परिजनों द्वारा काफी तलाश किया गया किंतु कुछ पता नहीं चल सका।

इस सूचना के आधार पर तत्काल थाना सलोन पुलिस टीम ने गुमशुदा बालक की तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देश पर थाना सलोन पुलिस टीम ने गायब हुए बच्चे के बारे में विस्तृत जानकारी ली। और पुलिस टीम ने बच्चे को थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चे के परिजनों ने सलोन पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बच्चे को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी वा उपनिरीक्षक मृत्युंजय बहादुर चौकी प्रभारी सूची ने सयुंक्त रूप से बताया कि बच्चे को सकुशल बरामद किया गया है। बरामद करने वाली टीम में आरक्षी कमलेश कुमार, आरक्षी अंशुल कौशिक, आरक्षी मुनेंद्र कुमार, आरक्षी नील कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Please Save www.aakhirisach.com आज एक मात्र ऐसा न्यूज़ पोर्टल है जोकि "जथा नामे तथा गुणे के साथ" पीड़ित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा कर उनकी आवाज मुख्य धारा तक ले जा रहा है। हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार पोर्टल पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक जातियों का फर्जी SC-ST एक्ट के मामलों से हो रहे लगातार शोषण को ये कुछ जमीन के आखिरी व्यक्ति प्रकाश में लाए हैं। यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव जिम्मेदारों के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने वाले आर्थिक भार को सहने के लिए इन्हे आज समाज की आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये रखने व गुणवत्ता को उत्तम रखने में हर माह टीम को लाखों रूपए की आवश्यकता पड़ती है। हमें मिलकर इनकी सहायता करनी है वर्ना हमारी आवाज उठाने वाला कल कोई मीडिया पोर्टल नहीं होगा। कुछ रूपए की सहायता अवश्य करे व इसे जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता के अभाव में यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर देगा। क्योंकि वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे मीडिया प्रतिष्ठानों में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च के आभाव में हम अपना काम बेहतर तरीके से नही कर पायेंगे। UPI : aakhirisach@postbank Paytm : 8090511743