एससी महिला की कमाई का जरिया बना एट्रोसिटी एक्ट, कई लोगों पर लगाकर ले चुकी हैं, खैरात का रसास्वादन, दिल है कि मानता नही।

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में महिला द्वारा गांव के विकास कार्यों का विरोध करने और आए दिन निर्दोष लोगों को रेप और एससी एसटी एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाने और धमकी देने का मामला सामने आया है। इससे गांव के लोगों में काफी दहशत है ।
ग्रामीणों के अनुसार निर्दोष लोगों को झूठे रेप और एससी एसटी एक्ट के मुकदमे में फसाना दलित महिला का पेशा बन गया है।
दरअसल मामला प्रतापगढ़ जिले के वरना ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले अमानी के पुरवा गांव का है। सीमा सरोज (40 वर्ष) पुत्री दखिनी सरोज शादीशुदा है और मायके में ही रहती है। सीमा सरोज ने अपने घर के सामने सार्वजनिक तालाब पर अवैध कब्जा कर रखा है। बारिश का पानी निकलने के लिए जब नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नाला निर्माण कराने लगा तो सीमा सरोज ने अकारण इसका विरोध करते हुए 20 जून 2021 को प्रधान पर मारपीट करने और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाते हुए एससी एसटी एक्ट का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने सीओ कुंडा को ज्ञापन सौंपते हुए उस महिला पर कारवाई करने की मांग की।

पहले भी कई लोगो पर लगा चुकी रेप और एससी एसटी एक्ट का झूठा आरोप।
ग्रामीणों ने हमें बताया कि कुछ साल पहले गांव के ही देवराज पटेल और बिहारिया गांव के उम्रदराज लोगो पर रेप और एससी एसटी का झूठा मुकदमा दर्ज करवा पैसा ऐंठ चुकी है।और अब ग्राम प्रधान पर ही नाले निर्माण के विरोध में मारपीट करने और कपडे फाड़ने का झूठा आरोप लगाते हुए एससी एसटी एक्ट का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया।

Please Save www.aakhirisach.com आज एक मात्र ऐसा न्यूज़ पोर्टल है जोकि "जथा नामे तथा गुणे के साथ" पीड़ित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा कर उनकी आवाज मुख्य धारा तक ले जा रहा है। हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार पोर्टल पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक जातियों का फर्जी SC-ST एक्ट के मामलों से हो रहे लगातार शोषण को ये कुछ जमीन के आखिरी व्यक्ति प्रकाश में लाए हैं। यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव जिम्मेदारों केवल द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने वाले आर्थिक भार को सहने के लिए इन्हे आज समाज की आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये रखने व गुणवत्ता को उत्तम रखने में हर माह टीम को लाखों रूपए की आवश्यकता पड़ती है। हमें मिलकर इनकी सहायता करनी है वर्ना हमारी आवाज उठाने वाला कल कोई मीडिया पोर्टल नहीं होगा। कुछ रूपए की सहायता अवश्य करे व इसे जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता के अभाव में यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर देगा। क्योंकि वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे मीडिया प्रतिष्ठानों में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च के आभाव में हम अपना काम बेहतर तरीके से नही कर पायेंगे। UPI : aakhirisach@postbank Paytm : 8090511743