GA4

भीम आर्मी के नेता ने भतीजे व 5 अन्य के संग युवक की बर्बर हत्या की, मुरादनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में थाना मुरादनगर पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या की घटना का खुलासा कर घटना में शामिल भीम आर्मी के नेता समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, कब्जे से आलाकत्ल एक पिस्टल 32 बोर व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं।

दिनाँक 11 जुलाई को मृतक के पिता शहजाद पुत्र वकीलू निवासी मोहल्ला कच्ची सराय केला मण्डी थाना मुरादनगर गाजियाबाद ने अपने पुत्र समीर की हत्या हो जाने का सम्बन्ध सूचना / लिखित तहरीर दी थी। सूचना / लिखित तहरीर पर थाना मुरादनगर पर IPC की धारा 302 के तहत एक मुकदमा तत्काल पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गठित टीमों द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलास, मैनुअल इंटेलिजेंस, बयान व पूछताछ, भौतिक व परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं अन्य संकलित किये गये साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने वाले अभियुक्तों 1. आहद पुत्र आस मौहम्मद 2. वहाब चौधरी पुत्र हफीजुद्दीन (वहाब बसपा का पूर्व विधायक है और वर्तमान में भीम आर्मी का नेता है) 3. आफताब पुत्र कोसो को गिरफ्तार किया गया है।

भीम आर्मी नेता वहाब चौधरी

गिरफ्तार अभियुक्त आहद की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक पिस्टल 32 बोर व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं, गिरफ्तार अभियुक्त से घटना के बारे मे गहनता से पूछताछ कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त आहद ने बताया “मेरी माँ की हत्या करीब एक वर्ष पहले हुई थी जिसमें समीर, शाहरुख तथा मेरे पिता आस मौहम्मद तथा मेरे पिता की दूसरी पत्नी भूरी उर्फ तब्बसूम जेल गये थे। समीर फिर से गैंगस्टर में जेल चला गया था जो करीब एक – डेढ़ महीने पहले जेल से छूटकर आया था।”

“मेरे ताऊ वहाब चौधरी ने मुझे अपने घर बुलाया और मैं अपनी साथियों अनस, आफताव, नदीम उर्फ घोड़ा तथा बिलाल के साथ अपने ताऊ वहाव चौधरी के घर गया वहां पर मेरे ताऊ का लड़का आदिल भी मौजूद था। मेरे ताऊ ने कहा कि तेरे पिताजी अभी तक जेल में है तथा भूरी उर्फ तब्बसुम तथा समीर खुले में घूम रहे हैं जिससे हमारी काफी बदनामी हो रही है।”

विज्ञापन द्वारा मनुवादी पार्टी

“तू समीर को मार क्यों नहीं देता तथा मेरे ताऊ ने अपने लड़के आदिल से कहा कि इसे पिस्टल दे दे और आदिल ने मुझे पिस्टल दी तो मैं तथा अनस दिनांक 10 जुलाई की शाम को समीर को खाने पीने के बहाने बुलाकर लाये और रात को करीब 10.00 बजे प्रीत विहार कब्रिस्तान के पास जुआर के खेत में ले जाकर मैने अपने साथियों के साथ समीर की गोली मारकर हत्या कर दी।”

Last mile stone in the way of investigative journalism.
Please Save
www.aakhirisach.com
आज एक मात्र ऐसा न्यूज़ पोर्टल है जोकि "जथा नामे
तथा गुणे के साथ" पीड़ित के मुद्दों को पुरजोर तरीके
से उठा कर उनकी आवाज मुख्य धारा तक ले जा
रहा है।
हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर
निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा
निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार
पोर्टल पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक
जातियों का फर्जी SC-ST एक्ट के मामलों से हो रहे
लगातार शोषण को ये कुछ जमीन के आखिरी व्यक्ति
प्रकाश में लाए हैं।
यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव जिम्मेदारों
के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने वाले आर्थिक
भार को सहने के लिए इन्हे आज समाज की
आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये रखने व गुणवत्ता
को उत्तम रखने में हर माह टीम को लाखों रूपए की
आवश्यकता पड़ती है। हमें मिलकर इनकी सहायता
करनी है वर्ना हमारी आवाज उठाने वाला कल कोई
मीडिया पोर्टल नहीं होगा। कुछ रूपए की सहायता अवश्य
करे व इसे जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता के अभाव
में यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर देगा। क्योंकि
वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे मीडिया प्रतिष्ठानों
में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च के आभाव में हम अपना
काम बेहतर तरीके से नही कर पायेंगे। 
UPI : aakhirisach@postbank 
Paytm : 8090511743
Share
error: Content is protected !!