रात्रिगस्त के दौरान दरोगा को मारी गोली निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
उत्तर प्रदेश के बरेली में देर रात गश्त पर निकले दरोगा को बेख़ौफ़ बदमाशों ने गोली मार दी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे साथी पुलिसकर्मियों ने घायल दरोगा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस बदमाशों के पहचान करने में जुट गई है।
निजी हॉस्पिटल के आईसीयू में लेटे युवक की यह तस्वीर घायल दरोगा प्रवीण कुमार की है। प्रवीण कुमार आंवला थाने के कस्बा चौकी इंचार्ज हैं। देर रात वह अपने क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान तहसील रोड पर दरोगा ने युवक को एटीएम के पास खड़ा देखा तो उन्होंने उसे टोक दिया और फिर उसकी वीडियो बनाने लगे। वीडियो बनाते देख वर्दीधारी दरोगा को बेखौफ बदमाश ने गोली मार दी। गोली मारने वाले युवक के साथ एक महिला थी।

दरोगा का कहना है, “एटीएम के पास खड़े युवक को जब मैंने टोका तो उसने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया है। पीछे कुछ दूरी पर उसका दोस्त गर्लफ्रेंड के साथ खड़ा हुआ है लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद उस युवक के साथ ही साथी एटीएम से निकला और मुझे उस युवक के पास खड़े देख गोली मार दी। मैं कुछ दूर भागा लेकिन मेरे सामने से दोनों युवक और एक महिला फरार हो गए।” प्रवीण कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने साथी पुलिसकर्मियों को सूचना दी। उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब पुलिस के सीनियर अफसर मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके से एटीएम काटने के लिए प्रयोग किए जाने वाला गैस कटर भी बरामद किया है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि देर रात कस्बा चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार अपने क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी तहसील रोड पर एटीएम के पास खड़े एक युवक टोकने के बाद दरोगा जब उनका वीडियो बनाने लगा तो युवक के साथी ने दरोगा को गोली मार दी। दरोगा जमीन पर गिर गए जिसके बाद उन्होंने अपने साथियों को सूचना दी, तब जाकर दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
एसएसपी ने बताया कि गोली मारने वाले तीन लोगों में एक महिला भी शामिल थी। यह लोग कस्बे में लगा एटीएम काट रहे थे। एक युवक बाहर निगरानी कर रहा था जबकि पुरुष और महिला एटीएम में अंदर थे। पुलिस टीम को मौके से गैस कटर भी बरामद हुआ है। पुलिस की सक्रियता के चलते बड़ी वारदात होने से टल गई है। फरार बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Please Save www.aakhirisach.com आज एक मात्र ऐसा न्यूज़ पोर्टल है जोकि "जथा नामे तथा गुणे के साथ" पीड़ित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा कर उनकी आवाज मुख्य धारा तक ले जा रहा है। हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार पोर्टल पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक जातियों का फर्जी SC-ST एक्ट के मामलों से हो रहे लगातार शोषण को ये कुछ जमीन के आखिरी व्यक्ति प्रकाश में लाए हैं। यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव जिम्मेदारों के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने वाले आर्थिक भार को सहने के लिए इन्हे आज समाज की आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये रखने व गुणवत्ता को उत्तम रखने में हर माह टीम को लाखों रूपए की आवश्यकता पड़ती है। हमें मिलकर इनकी सहायता करनी है वर्ना हमारी आवाज उठाने वाला कल कोई मीडिया पोर्टल नहीं होगा। कुछ रूपए की सहायता अवश्य करे व इसे जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता के अभाव में यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर देगा। क्योंकि वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे मीडिया प्रतिष्ठानों में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च के आभाव में हम अपना काम बेहतर तरीके से नही कर पायेंगे। UPI : aakhirisach@postbank Paytm : 8090511743