शादी के बहाने राजस्थान में बेची गई उत्तर प्रदेश की किशोरी, पहुंची एसपी कार्यालय, न्याय की लगाई गुहार।
देवरिया जिले में 2.60 लाख रुपये में शादी के लिए बेची गई एक किशोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में मंगलवार को एसपी डा. श्रीपति मिश्र ने किशोरी का बयान दर्ज किया है। पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना को 45 मिनट तक एसपी को विस्तार पूर्वक बताया तो उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तुरंत एसओजी और महिला थानाध्यक्ष को रवाना कर दिया। लेकिन आरोपियों के मोबाइल नंबर का लोकेशन हरियाणा होने के कारण वह पकड़ में नहीं आ सकें। जबकि दूसरी ओर भाटपारानी के सीओ पंचम लाल ने पीड़िता के घर पहुंच कर मामले की छानबीन की।

मंगलवार को पेपर में भटनी थाना क्षेत्र निवासी किशोरी को 2.60 रुपये में बेचे जाने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद पुलिस महकमा सक्रिय हो गया। इस मामले में टालमटोल करने वाली स्थानीय पुलिस पीड़िता की तलाश में जुट गई। लेकिन पीड़िता सुबह ही एसपी से मिलने के लिए पहुंच चुकी थी।
पीड़िता ने बताया कि उसके पति के साथ कुछ लोग शहर में आकर एक होटल में रुके हुए हैं। जो बार- बार बुला रहे हैं। इस पर महिला एसओ और एसओजी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बुना। बिना वर्दी के महिला एसओ पीड़िता को लेकर चलने की तैयारी कर रही थीं।
जबकि दूसरी तरफ एसओजी ने मोबाइल नंबर का तुरंत लोकेशन निकलवाया तो पता चला कि वह हरियाणा में है। किशोरी को झांसे मे लेने के लिए आरोपी झूठ बोल रहे हैं। शहर से लोकेशन बाहर होने के कारण पुलिस के हाथ आरोपी नहीं लग सके।
जबकि दूसरी तरफ भाटपार रानी के सीओ पंचम लाल और थाने के पुलिकर्मी किशोरी के घर पहुंच कर जानकारी मांगी लेकिन पीड़िता जिला मुख्यालय चली आई थी। उसको पुलिसकर्मियों ने मोबाइल पर फोन कर थाने आने को कहा है।

वहीं प्रभारी एसओ अश्वनी प्रधान को एसपी ने बुलाया और मामले में सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। वहीं मामले को आला अफसरों को न बताने पर फटकार भी लगाई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी को निर्देश दिया है। सीओ पंचम लाल ने बताया कि पीड़िता के घर गया लेकिन वह मिली नहीं है।
एसपी फरियाद सुन रहे थे, इसी दौरान लाइन में खड़ी पीड़िता जब उनके सामने पड़ी तो वह मामले को लेकर गंभीर हो गए। पीड़िता को अपने कार्यालय में बुलाया और पूरे मामले के बारे में जानकारी ली।
किशोरी ने बताया कि उसकी बुआ की बेटी ने राजस्थान में शादी कराई थी। जब वहां गई तो उसका पति वैश्यावृति कराने के लिए दबाव बनाने लगा। इसका विरोध करने पर राज खुला कि उसको बेच दिया गया है। इस पर एसपी ने एसओजी प्रभारी गोपाल राजभर और महिला एसओ प्रीति सिंह को बुलाया।

Please Save www.aakhirisach.com आज एक मात्र ऐसा न्यूज़ पोर्टल है जोकि "जथा नामे तथा गुणे के साथ" पीड़ित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा कर उनकी आवाज मुख्य धारा तक ले जा रहा है। हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार पोर्टल पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक जातियों का फर्जी SC ST एक्ट के मामलों से हो रहे लगातार शोषण को ये कुछ जमीन के आखिरी व्यक्ति प्रकाश में लाए हैं। यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव जिम्मेदारों के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने वाले आर्थिक भार को सहने के लिए इन्हे आज समाज की आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये रखने व गुणवत्ता को उत्तम रखने में हर माह टीम को लाखों रूपए की आवश्यकता पड़ती है। हमें मिलकर इनकी सहायता करनी है वर्ना हमारी आवाज उठाने वाला कल कोई मीडिया पोर्टल नहीं होगा। कुछ रूपए की सहायता अवश्य करे व इसे जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता के अभाव में यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर देगा। क्योंकि वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे मीडिया प्रतिष्ठानों में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च के आभाव में हम अपना काम बेहतर तरीके से नही कर पायेंगे। UPI : aakhirisach@postbank Paytm : 8090511743