ऐतिहसिक ग्राण्डट्रंक रोड के बगल के पेड़ों का कटान प्रशासन की उदासीनता से जारी।
सलोन रायबरेली।सलोन वनक्षेत्राधिकारी और सलोन पुलिस की मिलीभगत से राष्ट्रीय राजमार्ग के ठीक बगल हरे पेड़ों की कटान धड़ल्ले से जारी है। वही जब बात वन माफिया की कार्रवाई पर आई तो वन विभाग ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि सिर्फ डाल काटी गई है पूरा पेड़ नहीं, पूरा पेड़ कटेगा तब कार्रवाई होगी।जिसके बाद वनमफिया ने पिकप के माध्यम से लकड़ी को आरा मशीन तक पहुचाया है।वही पुलिस भी सब कुछ जानकर अनजान बनी रही।सलोन कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग स्थित रग्घुपर प्राइमरी स्कूल प्रांगण में वर्षो पुराना हरा महुआ का पेड़ था।गुरुवार को वन माफिया ने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों से साठगांठ कर इलेक्ट्रिक कटर से हरा पेड़ काटना शुरू कर दिया।इस बीच गांव के लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी।जिस पर रेंजर ने वन माफिया को सचेत करते हुए जुर्माना काटने का अनुरोध किया।मौके पर बीट प्रभारी कोभेज कर जुर्माना काट कर विभाग ने पिकप पर लदी लकड़ी को अंदर कस्टडी लेना मुनासिब नही समझा।और जुर्माने की रशीद वन विभाग के बीट प्रभारी वन माफिया को सौप कर चल दिये।इस सम्बंध में जब रेंजर नागेंद्र पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसमें कौन सी कार्यवाही,पूरा पेड़ नही कटा है,जुर्माना काट दिया गया है।वही वन माफिया द्वारा काटी गई लड़की को मौके पर उसे ही सुपुद्र्र कर दिया गया है।डीएफओ सुरेश चंद्र पांडे ने कहा कि अवैध पेड़ कटान मामले में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।इस प्रकरण में तत्काल कार्यवाही कर वन माफिया पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।
Please Save
www.aakhirisach.com
आज एक मात्र ऐसा न्यूज़ पोर्टल है जोकि “जथा नामे तथा गुणे के साथ” पीड़ित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा कर उनकी आवाज मुख्य धारा तक ले जा रहा है।
हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार पोर्टल पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक जातियों का फर्जी SC-ST एक्ट के मामलों से हो रहे लगातार शोषण को ये कुछ जमीन के आखिरी व्यक्ति प्रकाश में लाए हैं।
यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव जिम्मेदारों के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने वाले आर्थिक भार को सहने के लिए इन्हे आज समाज की आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये रखने व गुणवत्ता को उत्तम रखने में हर माह टीम को लाखों रूपए की आवश्यकता पड़ती है। हमें मिलकर इनकी सहायता करनी है वर्ना हमारी आवाज उठाने वाला कल कोई मीडिया पोर्टल नहीं होगा। कुछ रूपए की सहायता अवश्य करे व इसे जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता के अभाव में यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर देगा। क्योंकि वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे मीडिया प्रतिष्ठानों में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च के आभाव में हम अपना काम बेहतर तरीके से नही कर पायेंगे।
UPI : aakhirisach@postbank
Paytm : 8090511743