GA4

विछिप्त पुत्र नें अपनी शादी न करवाये जानें से नाराज होकर माँ पर खुरपी से वार किया, माँ नें तोडा़ दम।

Spread the love
सांकेतिक तस्वीरसांकेतिक फोटो।

एक कलयुगी दरिंदे बेटे सूरज वर्मा  ने मां और बेटे के रिश्ते को शर्मसार करते हुए अपनी सगी मां राजकुमारी देवी 45 की खुरपी से गोद गोद कर हत्या कर दी। घटना सोमवार की देर शाम लगभग 8:00 बजे मंगरौरा इलाके के कंधई थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी कलयुगी पुत्र को भी गिरफ्तार कर थाने ले गई।

कंधई थाना क्षेत्र के मंगरौरा में एक कलयुगी पुत्र ने खुरपी से गोदकर अपनी मां की हत्या कर दी।  घटना उस समय हुई जब मां बेटे खेत में धान की रोपाई कर रहे थे और किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई।

मंगरौरा बाजार में दीवानगंज रोड के बगल स्थित लाल बहादुर वर्मा जो सेना में जवान  है। उसका पुत्र सूरज अपनी मां के साथ खेत में धान के रोपाई करा रहा था । इसी दौरान मां बेटे में किसी बात को लेकर थोड़ी कहासुनी हुई । जिस पर सूरज उग्र हो गया और अपने हाथ में लिए खुरपी से मां के शरीर पर अंधाधुंध वार करने लगा जिससे वह लहूलुहान होकर तड़पने लगी ।

जब तक लोग कुछ समझ पाते और उसकी मदद करने के लिए दौड़ते उसके पहले ही कलयुगी पुत्र ने अपनी मां की जान ले ली थी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई पुलिस भी मौके पर पहुंची और तुरंत उसे अपने गिरफ्त में लेकर थाने चली गई । मृतक महिला का पति तथा आरोपी का पिता लाल बहादुर वर्मा अभी ड्यूटी पर है । उसे भी सूचना दें दी गई है।

विज्ञापन द्वारा मनुवादी पार्टी

परिजनों के मुताबिक सूरज मानसिक रूप से अस्वस्थ रहता था और अपनी शादी कराने के  लिए अपनी मां राजकुमारी देवी से बार-बार  कहता रहता था, जिसकी बातों को उसकी मां अनसुना कर दिया करती थी।

अस्पताल ले जाने से पहले ही राजकुमारी की सांसें थम गईं। पुलिस ने आरोपी बेटे को रात में ही दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी सूरज ने बताया कि अपनी शादी कराने के लिए वह लगातार मां से कहता था, मगर उसकी बातों को वह अनसुना कर देती थी। शादी न कराने पर वह मां से नाराज रहता था। धान की रोपाई के दौरान मां उसे काम करने के लिए डांट रही थी।

विज्ञापन द्वारा राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया

इस मामले में मृतका के देवर रामचरण की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पत्नी की हत्या की खबर मिलने पर श्रीनगर में तैनात लाल बहादुर घर पहुंचा और गांव में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि आरोपी  की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। हत्या में प्रयुक्त खुरपी बरामद कर ली गई है।

घटना को छिपाने का किया जाता रहा प्रयास।

इकलौते बेटे सूरज ने खून के रिश्ते को कलंकित कर दिया। उसने अपनी मां के सिर व चेहरे पर खुरपी से अनगिनत प्रहार किए। वह बेटे के हमले से बचने का प्रयास करती रही, मगर कामयाब नहीं हो सकी। ग्रामीणों के अनुसार बेटे द्वारा मां की हत्या करने की बात पहले लोग छिपाने का प्रयास करते रहे, मगर देर रात कुछ लोगों ने पुलिस को सच्चाई बता दी। जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन करते हुए आरोपी बेटे को दबोच लिया।

पूरा मामला क्या है?

मंगरौरा गांव के निवासी लाल बहादुर वर्मा सेना में है और इस समय श्रीनगर (जम्मू) में तैनात हैं। उनकी पत्नी राजकुमारी बेटे सूरज (22) व बेटी निशा के साथ यहां घर पर रहती थी। सूरज मंदबुद्धि का है। वह पिछले तीन वर्ष से शादी के लिए परेशान है। आए दिन शादी कराने को लेकर अपनी मां से बहस करता रहता था। कुछ दिन पूर्व इसी बात को लेकर उसने अपनी मां को मायके में मारा-पीटा था।

सोमवार को शाम लगभग 6:30 बजे राजकुमारी (43) अपने खेत में खुर्पे से घास छील रही थी। तभी वहां सूरज भी पहुंच गया और अपनी शादी कराने को लेकर मां से बहस करने लगा। विवाद बढ़ने पर सूरज अपना आपा खो बैठा और खुर्पे को छीनकर मां राजकुमारी के सिर पर कई वार किया, जिससे वह मरणासन्न हो गई। मां की हत्या करने के बाद सूरज ने घर जाकर बताया कि उसकी मां को जहरीले जंतु ने काट लिया है। सूरज की छोटी बहन निशा, चचेरा भाई संजय सहित परिवार के अन्य लोग भागकर खेत में गए। वहां देखा कि राजकुमारी खून से लथपथ मरणासन्न हालत में पड़ी थी। आनन फानन में परिवार के लोग उन्हें मंगरौरा बाजार के निजी डॉक्टर के पास ले गए, वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने सोमवार देर रात हत्यारोपित सूरज को गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने राजकुमारी के जेठ राम जनक की तहरीर पर सूरज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।

राजकुमारी के पति लालबहादुर मंगलवार को जम्मू से फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे और वहां से दोपहर घर आ गए। लालबहादुर के दो भाई भी सेना में हैं। लाल बहादुर को एक बेटा व एक बेटी है। बेटी निशा प्रयागराज में हाईस्कूल की पढ़ाई कर रही है। वह रो-रोकर बेहाल है। थानाध्यक्ष कंधई नीरज वालिया ने बताया हत्यारोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Last mile stone in the way of investigative journalism.

Please Save www.aakhirisach.com           आज एक मात्र ऐसा न्यूज़ पोर्टल है जोकि “जथा नामे तथा गुणे के साथ” पीड़ित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा कर उनकी आवाज मुख्य धारा तक ले जा रहा है।हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार पोर्टल पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक जातियों का फर्जी SC-ST एक्ट के मामलों से हो रहे लगातार शोषण को ये कुछ जमीन के आखिरी व्यक्ति प्रकाश में लाए हैं।

यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव जिम्मेदारों के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने वाले आर्थिक भार को सहने के लिए इन्हे आज समाज की आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये रखने व गुणवत्ता को उत्तम रखने में हर माह टीम को लाखों रूपए की आवश्यकता पड़ती है। हमें मिलकर इनकी सहायता करनी है वर्ना हमारी आवाज उठाने वाला कल कोई मीडिया पोर्टल नहीं होगा। कुछ रूपए की सहायता अवश्य करे व इसे जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता के अभाव में यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर देगा। क्योंकि वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे मीडिया प्रतिष्ठानों में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च के आभाव में हम अपना काम बेहतर तरीके से नही कर पायेंगे।

UPI : aakhirisach@postbank

Paytm : 8090511743

Share
error: Content is protected !!