GA4

आज प्रधानमंत्री करेंगें 6 राज्यों के साथ वर्चुवल बैठक, व विभिन्न उद्घाटन।

Spread the love
स्रोत एएनआई

मीटिंग में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, ओडिशा और महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोविड-19 के हालात और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा का अनुमान है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन 6 राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्निर्मित वडनगर रेलवे स्टेशन का शुक्रवार को डिजिटल तरीके से उद्घाटन करेंगे, जहां वह बचपन में चाय बेचते थे। गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित यह कस्बा मोदी का गृहनगर है।

कोरोना संक्रमण के खिलाफ तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठकों का दौर जारी है। शुक्रवार को पीएम 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे, जहां कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। इन राज्यों में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, ओडिशा और महाराष्ट्र हैं। इस बैठक में राज्यों में कोरोना की स्थिति पर चर्चा हो सकती है। बीते मंगलवार को ही पीएम ने उत्तर पूर्वी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी।

इन 6 राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। इससे पहले भी मंगलवार को हुई बैठक में पीएम ने हिल स्टेशन और बाजारों में मास्क के नियमों की अनदेखी कर रहे लोगों को लेकर चिंता जाहिर की थी। साथ ही उन्होंने माइक्रो-कंटेनमेंट जोन पर भी जोर देने की बात कही थी। पीएम मोदी गुरुवार को वाराणसी पहुंचे थे, जहां उन्होंने कोरोना संक्रमण के खिलाफ लापरवाही ना बरतने की अपील की थी।

विज्ञापन द्वारा मनुवादी पार्टी

मीटिंग में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, ओडिशा और महाराष्ट्र में कोविड-19 के हालात और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा का अनुमान है। रिपोर्ट में सरकार के बयान के हवाले से लिखा गया कि केरल को छोड़कर इन राज्यों में भारत के 73.4 फीसदी नए मामले पाए गए हैं। 13 जुलाई को अंत हुए सप्ताह के दौरान देश के कुल 55 जिले ऐसे थे, जहां कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा था।

खास बात यह है कि ओडिशा और तमिलनाडु का नाम उन राज्यों की सूची में शामिल है, जो वैक्सीन की कमी की शिकायत करते रहे हैं। ओडिशा में वैक्सीन के अभाव में इस हफ्ते टीकाकरण कार्यक्रम रोक दिया गया था। राज्य के स्वास्थ्य सचिव पीके महापात्रा ने कहा था, ‘जुलाई के लिए कोविशील्ड के 25 लाख डोज का आवंटन किया गया था। जबकि, हमें इस महीने दूसरे डोज के लिए कम से कम 28.3 लाख खुराकों की जरूरत थी।’

उन्होंने साफ किया था कि कोविशील्ड की अगली खेप पहुंचने के बाद ही टीकाकरण दोबारा शुरू होगा। इसके अलावा तमिलनाडु में भी बीते हफ्ते वैक्सीन की कमी की खबर आई थी। शनिवार को राज्य के 18 जिलों में कोई वैक्सीन नहीं बची। इसके बाद रविवार रात को कोविशील्ड के 5 लाख डोज भेजे गए थे।

विज्ञापन द्वारा राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया

आज के अन्य प्रमुख कार्यक्रम।

 

गुजरात सरकार के अधिकारियों ने कहा कि नवीनीकृत रेलवे स्टेशन के अलावा, मोदी कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं, जिसमें पुनर्विकसित गांधीनगर रेलवे स्टेशन के ऊपर निर्मित एक पांच सितारा होटल और अहमदाबाद में साइंस सिटी में कुछ नए आकर्षण शामिल हैं। झा ने कहा कि ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान मोदी गांधीनगर-वरेथा मेमू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

झा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘वडनगर रेलवे स्टेशन उस मार्ग पर पड़ने वाले प्रमुख स्टेशनों में से एक है। चूंकि यह हेरिटेज सर्किट का भी हिस्सा है, इसलिए पर्यटन मंत्रालय ने मौजूदा स्टेशन की इमारत और उसके प्रवेश द्वार को हेरिटेज लुक देने के लिए 8.5 करोड़ रुपये खर्च किए।’

उन्होंने कहा, ‘वरेथा मेहसाणा जिले का एक छोटा सा गांव है और प्रसिद्ध तरंगा हिल के करीब है, जो एक लोकप्रिय पर्यटक के साथ-साथ धार्मिक स्थान भी है। अभी तक मेहसाणा स्टेशन तरंगा पहाड़ी से मीटर गेज रेलवे लाइन के माध्यम से जुड़ा हुआ था।’

उन्होंने कहा, ‘चूंकि तरंगा हिल तक ब्रॉड गेज लाइन बिछाना तकनीकी रूप से संभव नहीं था, इसलिए हमने गेज को पहाड़ी से सिर्फ तीन किलोमीटर पहले वरेथा तक बदल दिया। शुक्रवार को, प्रधानमंत्री उस 54 किलोमीटर खंड का भी उद्घाटन करेंगे, जिसे ब्रॉड गेज में परिवर्तित कर दिया गया है और इस लाइन को विद्युतीकृत भी कर दिया गया है।’

वडनगर रेलवे स्टेशन के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के पिता दामोदरदास मोदी की चाय की दुकान थी। बचपन के दिनों में, मोदी स्टेशन पर चाय बेचने में अपने पिता की मदद करते थे।

आइये जानते हैं, क्या होगी विशेषताएँ?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के गांधीनगर के नए रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। ये देश का पहला रिडेवलप रेलवे स्टेशन होगा और यहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी।

250 फुट ऊंचा 5-स्टार होटल।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांधीनगर के नए रेलवे स्टेशन का उद्घाटन शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस से करेंगे। इसी के साथ वह स्टेशन की बिल्डिंग के ऊपर बनाए गए एक लक्जरी 5-स्टार होटल का भी शुभारम्भ करेंगे। गुजरात सरकार के अधिकारियों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी।

नए रेलवे स्टेशन की इमारत के ऊपर बनाया गया 5-स्टार होटल 250 फुट ऊंचा है। ये होटल 7,400 वर्ग मीटर में फैला है और इसमें 318 कमरे हैं। इसे 790 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। ये लक्जरी होटल गांधी नगर के महात्मा मंदिर में होने वाले कार्यक्रम के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अतिथियों को अपनी सेवाएं देगा। महात्मा मंदिर एक कन्वेंशन सेंटर है जो ठीक इस रेलवे स्टेशन के सामने है।

बाद में मॉल, मल्टीप्लेक्स भी बनेगा।

पीटीआई की खबर के मुताबिक गांधीनगर के नए रेलवे स्टेशन के साथ सिर्फ 5-स्टार होटल ही नहीं होगा। बल्कि आने वाले सालों में ये एक बड़ा इकोनॉमिक जोन होगा। इस स्टेशन को रिडेवलप करने वाली कंपनी गांधीनगर रेलवे एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GARUD) के मैनेजिंग डायरेक्टर एस. एस. राठौड़ ने कहा कि स्टेशन के साथ 7,600 वर्ग मीटर का क्षेत्र छोड़ा गया है जहां भविष्य में मॉल, फूड कोर्ट और मल्टीप्लेक्स का विकास किया जाएगा। इसे लोक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के आधार पर चलाया जाएगा।

दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं।

राठौड़ ने कहा कि गांधीनगर के नए स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं हैं। इसमें दो एस्क्लेटर, तीन लिफ्ट और प्लेटफॉर्म्स को जोड़ने वाले दो अंडरग्राउंड सब-वे हैं। ये स्टेशन दिव्यांग फ्रेंडली है। उनके लिए पर्याप्त रैंप, विशेष टिकट काउंटर, लिफ्ट, अलग से पार्किंग स्पेस इत्यादि की सुविधाएं दी गई हैं।

देश का पहला रिडेवलप रेलवे स्टेशन।

गांधीनगर का नया रेलवे स्टेशन देश का पहला रिडेवलप स्टेशन है। इसकी आधारशिला खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनवरी 2017 में रखी थी। इस स्टेशन का पुनर्विकास GARUD ने किया है। ये  एक विशेष प्रयोजन कंपनी (SPV) है जिसमें गुजरात सरकार और रेल मंत्रालय की हिस्सेदारी है।

करोड़ों की परियोजनाओं का आगाज आज। 

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद की साइंस सिटी में एक नेचर पार्क, एक रोबोटिक गैलरी और एक एक्वाटिक पार्क जैसे 3 नए अट्रैक्शन का भी उद्घाटन करेंगे। साइंस सिटी में 260 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई एक्वाटिक गैलरी देश का सबसे बड़ा एक्वेरियम होगी। यहां दुनियाभर की 11,600 मछलियों और समुद्री जीव-जंतुओं को देखा जा सकेगा।

वहीं रोबोटिक गैलरी में 79 तरह के 200 से अधिक रोबोट होंगे और नेचर गैलरी में जानवरों की आदमकद मूर्तियां होंगी। इनकी लागत क्रमश: 127 करोड़ रुपये और 14 करोड़ रुपये है।

Last mile stone in the way of investigative journalism.

Please Save

www.aakhirisach.com

आज एक मात्र ऐसा न्यूज़ पोर्टल है जोकि “जथा नामे तथा गुणे के साथ” पीड़ित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा कर उनकी आवाज मुख्य धारा तक ले जा रहा है।

हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार पोर्टल पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक जातियों का फर्जी SC-ST एक्ट के मामलों से हो रहे लगातार शोषण को ये कुछ जमीन के आखिरी व्यक्ति प्रकाश में लाए हैं।

यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव जिम्मेदारों के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने वाले आर्थिक भार को सहने के लिए इन्हे आज समाज की आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये रखने व गुणवत्ता को उत्तम रखने में हर माह टीम को लाखों रूपए की आवश्यकता पड़ती है। हमें मिलकर इनकी सहायता करनी है वर्ना हमारी आवाज उठाने वाला कल कोई मीडिया पोर्टल नहीं होगा। कुछ रूपए की सहायता अवश्य करे व इसे जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता के अभाव में यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर देगा। क्योंकि वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे मीडिया प्रतिष्ठानों में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च के आभाव में हम अपना काम बेहतर तरीके से नही कर पायेंगे।

UPI : aakhirisach@postbank

Paytm : 8090511743

Share
error: Content is protected !!