उपाध्याय जी के घर चोरी करने के बाद पकड़े जाने पर दलित युवक ने दी Sc St act लगवाने की धमकी, ऑडियो वायरल
गढमुक्तेश्वर : जनपद हापुड़ के गढमुक्तेश्वर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी बबलू उपाध्याय के घर दिनांक 8 जुलाई की रात को छत पर लगे सोलर के तीन पैनल कुछ अज्ञात लोगो ने चोरी कर लिए थे। सुबह 9 जुलाई को घर मे चोरी होने की जानकारी होते ही पिड़ित द्वारा थाने मे तहरीर दे दी गई। पुलिस ने जांच कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर निवासी तीन युवक सचिन, गौरव और मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और एक युवक गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उक्त घटना के बाद फरार चल रहे दलित युवक सचिन और परिजनों द्वारा पिड़ित पक्ष पर फैसला करने का दवाब बनाया और फैसला ना करने पर Sc St Act का फर्जी कैस लगाने धमकी दी।
फैसला ना करने पर पिड़ित पक्ष पर Sc St Act लगाने की ऑडियो हुई वायरल।
वायरल ऑडियो मे दलित युवक के परिजन द्वारा कहा जा रहा है। कि अगर पिड़ित पक्ष फैसला नहीं करता है। तो हम उसपे Sc St act और मारपीट का फर्जी कैस करवा देंगे।अगर इन्होने फैसला नही किया तो इनपे फर्जी केस करके इनसे अपने पैर पकडवायेगे और पिड़ित पक्ष से माफी मंगवायेंगे।
ठाकुरो को भी दी गाली
वायरल ऑडियो मे दलित युवक के द्वारा ठाकुर समाज को भी अपशब्द कहे जा रहे है। दलित युवक के द्वारा वायरल ऑडियो मे फैसले के बाद ठाकुर समाज के खिलाफ भी षडयंत्र रचने के बात चल रही है और अपशब्द कहे जा रहे।
Please Save
www.aakhirisach.com
आज एक मात्र ऐसे न्यूज़ पोर्टल है जोकि “जथा नामे तथा गुणे के साथ” पीड़ित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा कर उनकी आवाज मुख्य धारा तक ले जा रहा है।
हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार पोर्टल पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक जातियों का फर्जी SC-ST एक्ट के मामलों से हो रहे लगातार शोषण को ये कुछ जमीन के आखिरी व्यक्ति प्रकाश में लाए हैं।
यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव जिम्मेदारों के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने वाले आर्थिक भार को सहने के लिए इन्हे आज समाज की आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये रखने व गुणवत्ता को उत्तम रखने में हर माह टीम को लाखों रूपए की आवश्यकता पड़ती है। हमें मिलकर इनकी सहायता करनी है वर्ना हमारी आवाज उठाने वाला कल कोई मीडिया पोर्टल नहीं होगा। कुछ रूपए की सहायता अवश्य करे व इसे जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता के अभाव में यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर देगा। क्योंकि वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे मीडिया प्रतिष्ठानों में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च के आभाव में हम अपना काम बेहतर तरीके से नही कर पायेंगे।
UPI : aakhirisach@postbank
Paytm : 8090511743