रायबरेली मिल एरिया पुलिस को कामयाबी दो जिलों की चोरियों का किया पर्दाफास।
सेवा मे,
श्रीमान थाना प्रभारी
महोदय,
थाना मिलएरिया, जनपद रायबरेली।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि प्रार्थी उमा शंकर यादव पुत्र बद्री प्रसाद, निवासी हैबतमऊ, थाना मिलएरिया, जनपद रायबरेली, का मूल निवासी हूँ। प्रार्थी की दुकान सुलतानपुर रोड पर हैबतमऊ में उमा ट्रेडर्स के नाम से है। जो की दुकान के सामने लगभग 16 कुंतल सरिया जंजीर से बधी हुई थी जो की दिनाँक 26/03/2021 की रात मे अज्ञात चोरो के द्वारा 13 कुन्तल सरिया चुरा लिया गया था, प्रार्थी ने 112 पर सूचना दिया था, तथा चोर के बारे मे आस – पास जानकारी जुटाने का प्रयास किया, किन्तु अभी तक पता न चल पाया थक हार कर आज थाना पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराना चाहता हूँ।
श्रीमान जी रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
ह 0 उमाशंकर यादव प्रार्थी उमाशंकर यादव पुत्र बद्री प्रसाद, निवासी हैबतमऊ, थाना मिलएरिया, जनपद रायबरेली, दिनांक 14/07/21
Mo 9120434167
नोटः- मै का 0 मु ० इबरान खान प्रमाणित करता हूँ कि नकल तहरीर व कायमी मेरे द्वारा बोल बोल कर अक्षरशः टाइप कराया गया है। अवलोकन पर अक्षरशः पाया गया।
पुलिस द्वारा माल (सरिया) बरामदगी के क्रम में पंजीकृत शिकायत संख्या 291व 292/16 जुलाई तक 2021 एक ही विषयात्मक दो प्राथमिकी दर्ज।
नकल फर्द बरामदगी व जामा तलाशी दो ट्रक मे चुराई हुई सरिया सम्बन्धित मु0 अ0 स0 290/21 धारा 379 भा0 द0 वि0 थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली व मु0 अ0 स0 295/21 धारा 379 भा0 द0 वि0 थाना मौरावा जनपद उन्नाव व 01 अदद तमन्चा 12 बोर व 01 अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर नाजायज अभियुक्त मेवालाल के कब्जे से व 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूश 315 बोर नाजायज अभि 0 राजदीप यादव के कब्जे से व कुल 08 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली।
आज दिनांक 15/07/21 को मै उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव मय हमराह उ.नि सुनील कुमार वर्मा व उ.नि मानसिंह यादव व का0 अनिल रावत का0 पुष्पेन्द्र कुमार व का0 अमित कुमार रपट नं0- 042 समय 17.04 बजे थाना हाजा से अपने -अपने वाहनो से रवाना होकर आने वाले त्योहारो को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से भ्रमण करते हुए रायबरेली अमावा रोड से मंचित पुर जाने वाली मोड़ पर पहुचे उच्च अधिकारियो द्वारा वाहन चेकिंग का आदेश किया गया। आदेशानुक्रम मे वही पर खडे होकर वाहन चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति करने लगे। कुछ ही समय मे मुखविर खास ने आकर अवगत कराया की मार्च के महीने में ग्राम हैबतमऊ मे एक सरिया आदि सामान बेचने की दुकान है, से काफी मात्रा मे सरिया चोरी हुई थी जिसके सम्बन्ध मे आपके थाने में भी मुकदमा लिखा हुआ है। तथा मोरावा जनपद उन्नाव मे लच्छीखेडा ग्राम मे सरिया सीमेण्ट मौरंग आदि की दुकान से पीछले माह जून में सरिया की काफी चोरी की गयी से सम्बन्धित सरिया को ट्रक नं0 UP 77T0171 व UP 93 T 7472 मे लोड कर चोर उसे लेकर कही विक्री करने के लिए ट्रको को लेकर रतापुर से अमावा की तरफ आ रहे है। यदि उन दोनो ट्रको को आपने यही रोक लिया तो सारा माल मिल सकता है। इस सूचना पर विश्वास करके आने जाने वाले वाहनो को रोक रोक कर चेकिंग सघनता से की जाने लगी तथा मुखविर ने आती हुई ट्रको की तरफ इशारा करके बताया की साहब यह वही ट्रक है, जिनमे चुराई हुई सरिया लोड है। और बताते हुए मुखविर खास चला गया। आपस में एक दुसरे की तलाशी लेकर इत्मिनान किया गया की किसी के पास कोई नाजायज वस्तु नही है। ट्रकों को रोककर खडा कराया गया जिसमे पहला ट्रक नं0- UP 77T0171 मे चार व्यक्ति बैठे मिले टार्चों की रोशनी से देखे गये जिनको हिकमत अमली से ट्रक से निचे उतारा गया और नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो ट्रक के चालक ने अपना नाम दिलीप कुमार पुत्र सुरेश कुमार नि 0 ग्रा0 रामा अमारापुर थाना पूर्वा जनपद उन्नाव बताया जिसके पहने पेन्ट की दाहिने जेब मे 325 रु0 मिले तथा दुसरे ने अपना नाम रंजीत यादव पुत्र जियालाल नि0 बकरपुर थाना मौरावा जिला उन्नाव बताया तथा जामा तलाशी से पहने पेन्ट के बाये जेब से 50 रु0 मिले तथा तीसरे बैठे व्यक्ति से पूछा गया व जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम पवन कुमार पुत्र स्व0 बाबू नि0 ग्रा0 छंगाखेडा थाना असोहा जिला उन्नाव व जामा तलाशी से पहने पेन्ट की दाहिनी जेब से 100 रु0 बरामद हुए तथा चौथे व्यक्ति से नाम/पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम राजदीप यादव s/o हरिश्चन्द यादव नि0 ग्रा0 नेवाजखेडा पो0 सहरावा थाना सोहरामऊ जिला उन्नाव बताया व जामा तलासी ली गयी तो पहने पैन्ट के दाहिने फेट मे खुसा हुआ 01 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज चालू हालत में जिसका हुलिया नाल लोहा 07 अंगुल व बाडी 04 अंगुल व बट 04 अगुल जिसके दोनो तरफ लकड़ी की चाप दोनो ओर लगी हुई। स्क्रू से कसी है। ट्रैगर, ट्रैगर गार्ड, हैमर, व नाल के उपर बैरल को खोलने व बन्द करने वाला खटका लगा है। बरामद हुआ जिसको खोलकर देखा गया तो 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। कारतूस निकाल कर देखा गया तो उनके पेदे पर 8mm KF अकिंत है। तथा रोके गये दूसरे ट्रक UP 93 T7472 मे बैठे हुए चार व्यक्तियो को उतार कर उसका नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम सुनीत पुत्र शिवराज नि0 रानीपुर थाना असोहा जिला उन्नाव बताया व जामा तलाशी लेने पर पहने पैन्ट की दाहिनी जेब से 100 रु 0 बरामद हुआ । दुसरे व्यक्ति द्वारा अपना नाम जयदीप यादव S/O भगाने यादव नि0 ग्रा0 शेखपुर थाना सोहरामऊ जिला उन्नाव बताया व जामा तलाशी लेने पर पैन्ट की बायी जेब से 50 रु 0 बरामद हुए। तीसरे व्यक्ति द्वारा अपना नाम प्रदीप यादव पुत्र रामचन्द्र यादव बताया निवासी ग्रा0 शेखपुर थाना सोहरामऊ जिला उन्नाव का होना बताया। पहने पैन्ट की दाहिनी जेब से जामा तलाशी लेने पर 50 रू0 बरामद किया गया। तथा चौथे व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम मेवालाल पुत्र स्व0 गंगाविशुन नि0 ग्रा0 शेखपुर थाना सोहरामऊ जिला उन्नाव का होना बताया व जामा तलाशी लेने पर पहने लोवर में पीछली फेट से 01 तमंचा 12 बोर नाजायज चालू हालत मे जिसकी नाल लोहे की 08 अंगुल व बाडी 05 अंगुल व बट 04 अंगुल जिसके दोनो तरफ चाप स्क्रू से कसा हुआ , ट्रैगर तथा ट्रैगर के आगे नाल खोलने बन्द करने का खटका , हैमर लगा बरामद हुआ तथा पहने लोवर की दाहिनी जेब से 01 अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर नम्बर 01 का जिसकी पेदी पर SHAKTIMAN 12 EXPRESS 12 लिखा हुआ जिन्दा तथा 50 रु0 बरामद हुआ। दोनो ट्रको के डालो को चेक किय गया तो ट्रक न0 . UP77 T 0171 के डाले में करीब 13 कुन्तल सरिया लोहा मोटी , पतली बरामद हुई तथा ट्रक नं0- UP 93 T 7472 के डाले को चेक किया गया तो इसमे भी लोहे सरिया मोटी पतली करीब 20 कुन्तल बरामद हुई। दोनो ट्रको के चालको व बैठे हुए व्यक्तियो से सरिया के सम्बन्ध मे कागजात (बिल्टी) तलब किया गया जिन्हे सभी लोग दिखाने में असमर्थ रहे। के बारे मे जानकारी की गयी तो सभी ने एक राय होकर बताया की साहब हमारे पास सरिया के कोई कागज नहीं है। यह सरिया चोरी की है। जिसको हमने अलग अलग स्थानो से मिलकर चुराया है। हम लोग दिन मे रेकी करते हैऔर रात मे मौका पाते ही एक साथ मिलकर ट्रको मे लादकर चुरा ले जाते है। हम लोग यह कार्य ग्रुप में करते है। और धीरे से मौका निकाल कर नव निर्माणधीन मकान मालिको से सम्पर्क कर औने – पौने दाम मे बेच देते है जिससे जो पैसा मिलता है वह कार्य के अनुशार आपस में बाट लेते है। ट्रक सं0 UP 77 T 0171 में जो सरिया लदी हुई है। उसको हम लोग मार्च के महीने मे हैबतमऊ से हार्डवेयर के दुकान के सामने से चुरा कर इसी ट्रक से लादकर ले गये थे। जिसको हमने सुरक्षित स्थान पर उतार दिया था। तथा दिनांक 29/06/2021 की रात में हम आठो लोगो ने मिलकर रेकी कर लच्छीखेडा मौरावा से सिंह इन्टरप्राइजेज के सामने से जो सरिया चुरायी गयी थी व करीब 20 कुन्तल सरिया को चुराया था, जिसको ट्रक नं- UP 93 T7472 मे लाद कर ले गये थे। जिसको लादकर पुनः आज बेचने के उद्देश्य से अमेठी जिले मे जा रहे थे। किन्तु आप लोगो ने पकड़ लिया यह कहते हुए अपनी गलती की माफी मागते हुए कोई घटना नही करेगे कह रहे है। तथा अभियुक्त राजदीप व मेवालाल उपरोक्त से नाजायज तमंचा कारतूश रखने का बैध पत्र मागां गया तो दिखाने से काशिर रहे।तथा तमंचे व कारतूश के स्रोत के बारे में उन्नाव मे दही चौकी के पास से एक अजनवी व्यक्ति से खरीदना बताया। आने जाने वाले गाडीयो व वाहनो के व्यक्तियो को रोककर गवाही हेतु कहा गया तो भलाई बुराई के कारण वहा से नाम पता बाताये बगैर हट बढ गये। व मजबूरी हम पुलिस वालो ने मेवालाल व राजदीप उपरोक्त को धारा 3/25 Arms Act के अपराध का बोध कराते हुए मौके पर हिरासत पुलिस लिया गया। तमंचा व कारतूश को अलग अलग कपड़े मे सील कर सील सर्व मुहर किया गया व नमूना मोहर तैयार किया गया । तथा उपरोक्त राजदीप यादव , रंजीत यादव दिलीप कुमार , पवन कुमार , व मेवालाल , सुनीत , जयदीप यादव , प्रदीप यादव उपरोक्त को मु0 अ0 स0 290/21 धारा 379 भा0 द0 वि0 थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली तथा थाना मौरावा की घटना के सम्बन्ध में थाना मौरावा से पूछा गया तो बताया गया की हमारे यहा सरिया चोरी के सम्बन्ध में मु0 अ0 स0 295/21 धारा 379 भा0 द0 वि0 पंजीकृत है।
क्या है मामले 295/2021 थाना मौरांवा की प्राथमिकी।
नकल प्रा0 पत्र हिन्दी वादी:
सेवा में,
श्रीमान् थानाध्यक्ष महोदय,
मौरावां, उन्नाव,
महोदय,
निवेदन है कि प्रार्थी श्याममिलन सिंह सिंह S/0 स्व0 बाबादीन सिंह ग्राम पटेढा मजरे मवई थाना मौरावां जिला उन्नाव का निवासी है। प्रार्थी सिंह इन्टरप्राइजेज नाम से एक फर्म लच्छीखेड़ा मजरे मवई में संचालित करता है। जिसमें मोरंग, सीमेन्ट, सरिया आदि की बिक्री करता है। दिनांक 24/25 जून 21 की रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया और लगभग 25 कु0 लोहे की सरिया अज्ञात चोर उठा ले गये। सुबह दुकान आने पर जानकारी हुई है। सूचना देने आया हूँ।
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि प्रार्थी के प्रार्थनापत्र पर प्रभारी कार्यवाही कर मुकदमा अंकित कराने की कृपा करें।
हस्ताक्षर श्याममिलन सिंह
प्रार्थी श्याममिलन सिंह सिंह S/O स्व0 बाबादीन सिंह ग्राम पटेढा मजरे मवई थाना मौरावां जिला उन्नाव मो0 8090818869 दिनांक 30.6.2021
नोटः- मै हे0 का0 उदयवीर सिंह प्रमाणित करता हूँ कि तहरीर की नकल व पंजीकरण मेरे द्वारा कम्प्यूटर पर बोल बोल कर शब्द ब शब्द अंकित करायी गयी।)
आवश्यकता के लिए बताया गया कि आपके मुकदमे से सम्बन्धित चोरी गयी सरिया हमारे यहा अभियुक्त गण से बरामद हुई है। बताते हुए अपने अभियोग मे हिरासत पुलिस मे लेते हुए गिरफ्तारी मेमो तैयार किया गया। गिरफ्तारी के समय 22.25 बजे का है। दौराने गिरफ्तारी व बरामदगी मा0 सर्वोच्च न्यायालय व मानवधिकार के आदेशो निर्देशो का पूर्णतः पालन किया गया। गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को अकब द्वारा दी जायेगी। तथा अभियुक्त गण से बरामद पैसो की नामवार चिटबन्दी की गयी। तथा गाडी मे लोडेड सरिया को कपडे से बाधकर चिट बन्दी की गयी तथा ट्रको के मालिकान के सम्बन्ध मे पकडे गये अभियुक्तो से पूछताछ की तो ट्रक नं0- UP 77T0171 को दीपक कुमार पुत्र सुरेश कुमार नि 0 रामा अमरापुर थाना पूर्वा जनपद उन्नाव का बताया व ट्रक नं0- UP 93 T 7472 के स्वामी सुरेश कुमार पुत्र स्व0 छेदीलाल नि0 रामा अमरापुर थाना पूर्वा जनपद उन्नाव का बताया। तथा ट्रको को हम लोग किराये पर लेकर चलाते है। इन्हे से हम चोरी के अपराध करते है। तथा ट्रको के कागज तलब किये गये तो दिखाने से कासिर रहे तो दोनो ट्रको को अन्तर्गत धारा 207 MV Act के अन्तर्गत सीज किया गया। फर्द मौके पर टार्च की रोशनी मे मुझ उ.नि द्वारा लिखकर पढकर सुनाकर सर्व सम्बन्धित के आलामात बनवाये जा रहे है। ह0 Manoj S.L. 15/07/21 ह0 अपठनीय उ.नि मानसिंह यादव 15 / 07 / 2021 ह0 अपठनीय उ.नि सुनील कुमार वर्मा, ह- का0 अनिल रावत, ह- का0 पुष्पेन्द्र, ह- का0 अमित कुमार ह0 अभियुक्त गण राजदीप यादव, रंजीत यादव दिलीप कुमार, पवन कुमार, मेवालाल, जयदीप यादव, प्रदीप यादव, नि0 अ0 सुनीत नोट- फर्द की एक प्रति समस्त अभियुक्तगण की राय से मेवालाल को दी गयी जिसने फाडकर फेक दिया ह0 Manoj S.I. 15/07/21 नोटः- मै का0 मु0 इबरान खान प्रमाणित करता हूँ कि नकल तहरीर व कायमी मेरे द्वारा बोल बोल कर अक्षरशः टाइप कराया गया है। अवलोकन पर अक्षरशः पाया गया।
(जानकारी पुलिस विभाग के पोर्टल पर आधारित।)
Please Save
www.aakhirisach.com
आज एक मात्र ऐसा न्यूज़ पोर्टल है जोकि “जथा नामे तथा गुणे के साथ” पीड़ित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा कर उनकी आवाज मुख्य धारा तक ले जा रहा है।
हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार पोर्टल पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक जातियों का फर्जी SC-ST एक्ट के मामलों से हो रहे लगातार शोषण को ये कुछ जमीन के आखिरी व्यक्ति प्रकाश में लाए हैं।
यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव जिम्मेदारों के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने वाले आर्थिक भार को सहने के लिए इन्हे आज समाज की आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये रखने व गुणवत्ता को उत्तम रखने में हर माह टीम को लाखों रूपए की आवश्यकता पड़ती है। हमें मिलकर इनकी सहायता करनी है वर्ना हमारी आवाज उठाने वाला कल कोई मीडिया पोर्टल नहीं होगा। कुछ रूपए की सहायता अवश्य करे व इसे जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता के अभाव में यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर देगा। क्योंकि वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे मीडिया प्रतिष्ठानों में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च के आभाव में हम अपना काम बेहतर तरीके से नही कर पायेंगे।
UPI : aakhirisach@postbank
Paytm : 8090511743