GA4

मोदी जी के अट्ठारह घण्टे काम का परिणाम बनारस में विकास गिरा जमीन पर – धड़ाम

Spread the love

 

मोदी जी के बनारस से दिल्ली पहुँचने के 24 घंटों के भीतर हीं उनका विकास धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ा…!!!

मोदी जी खुदक़िस्मत रहे कि जब वो IMS, BHU, बनारस के MCH भावन का लोकार्पण के बाद निरीक्षण कर रहे थे तब ये दुर्घटना नहीं घाटी!

 

इस दुर्घटना ने इसके निर्माण में हुए भ्रष्टाचार का पोल खोल दिया है।

इसमें संलिप्त अधिकारियों (MS और डायरेक्टर) के विरुद्ध तुरंत करवाई होनी चाहिए।

(विशेष सवांदाता) भृष्टाचारियों पर कोई नकेल नही है, बार बार बनारस के तमाम भ्रष्टाचार उजागर होते हैं, तमाम समाचार पत्र, चैनल सुबूतों के साथ आईना दिखाते हैं, लेकिन क्या मजाल जो आजतक किसी पर कोई भी कार्यवाही हुई हो।

ऐसा होता ही नही। यदि समय रहते ध्यान नही दिया तो कोई भी विकास कहीं भी गिर सकता है और लोगों की जान बेवजह जाएगी , समय समय इन्टरनेशनल काउंसिल फार इंवेस्टिवगेटिव जनर्लिज्म के सहयोगी समाचार संगठन के द्वारा समय समय पर खबरें प्रकाशित कर सरकार को चेताया गया है।  

अभी भी उन परिवारों से पूछिए जो ओवरब्रिज हादसे में मर गए उनके परिवारों से जरा मिलिए तब पता चलेगा कष्ट व दर्द क्या होता है, जो सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार के कारण आम जनता को भुगतना पड़ता है।

Share
error: Content is protected !!