GA4

दैनिक जागरण अपनें सहयोगियों के साथ करेगा कोरोना योद्धाओं का सम्मान।

Spread the love

newimg/13072021/13_07_2021-covid_warriors_21825943_8146759.jpg

कोरोना योद्धाओं के लिए कई श्रेणी का सम्मान

कोरोना से संक्रमितों को बचाने में डाक्टर व अन्य चिकित्सा स्टाफ अग्रिम मोर्चे पर रहा। हमारे-आपके बीच भी कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्होंने किसी न किसी रूप में कोरोना से जंग लड़कर अमिट छाप छोड़ी है। ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम इन्हें पहचानें और सम्मान करें। ये कदम दूसरों को भी अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करेगा। दैनिक जागरण एवं घड़ी डिटर्जेट के सहयोग से सम्मान होगा। आवेदन में नाम, पता, पेशा, मोबाइल नंबर के साथ कोरोना संकट में किए गए कार्यों के बारे में बताना होगा।

एससी एसटी एक्ट (ताकत)  का गलत प्रयोग 

इन श्रेणियों में होगा सम्मान।

कोरोना योद्धाओं को कई श्रेणियों में सम्मान के लिए चयनित किया जाएगा। एक व्यक्ति एक ही श्रेणी के लिए आवेदन कर सकता है। इनमें नवोन्मेष (तकनीकी या किसी अन्य प्रकार से दिया गया योगदान), कर्तव्य से बढ़कर (चिकित्सक, चिकित्सक सहयोगी, अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता), कोविड नायक (ग्रामीण विजेता), विस्मृत नायक, (एनजीओ, समुदाय व संगठन) जागरूक योद्धा (विलक्षण विचार, भ्रामक समाचार बस्टर्स व सबसे प्रभावशाली) और संकट प्रबंधन नेतृत्व श्रेणियां हैं।

ऐसे कोरोना योद्धाओं को, जो संक्रमण काल के दौरान अपनी जान दांव पर लगाकर अग्रिम मोर्चे पर डटे रहे अब उनके काम को सम्मान दिया जाएगा। बेशक कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन ऐसे योद्धाओं का हौसला बढ़ाना हृमारी जिम्मेदारी है। अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए दैनिक जागरण ऐसे योद्धाओं को सम्मानित करेगा। इसके लिए लोग आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी किसी को असली हीरो मानते हैं तो आनलाइन आवेदन http://qrgo.page.link/RuadZ पर कर सकते हैं। आफलाइन भी आवेदन किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें

यह हैं सहयोगी।

मुख्य प्रायोजक घड़ी डिटर्जेंट, ड्रिवेन बाई हुंडई, पावर्ड बाई मिल्कोमोर पशु आहार, इन एसोसिएशन विद एक्सिस कालेजेस एवं अशोक मसाले, मोराल बूस्टर्स, लाला पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स, हाइजिन पाटनर नाइन सैनेटरी नैपकिन, वेलनेस पार्टनर द पनेशिया हास्पिटल, पार्टनर्स डाक्टर वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर, एमएचपीएल इंडिया लाइट्स गैलरी, डाटा एक्सपर्ट, वीएसजीओआइ, ट्रेनिंग पैशन इन टू कैरियर।

यहां जमा होंगे आवेदन।

फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 27 जुलाई है। आवेदन जागरण प्रकाशन लिमिटेड के पते जागरण बिल्डिंग, दो, सर्वोदय नगर कानपुर पिन- 208005 पर भेज सकते हैं।

(साभार दैनिक जागरण)

एप पर पढे़ं 

Please Save

www.aakhirisach.com

आज एक मात्र ऐसे न्यूज़ पोर्टल है जोकि “जथा नामे तथा गुणे के साथ” पीड़ित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा कर उनकी आवाज मुख्य धारा तक ले जा रहा है।

हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार पोर्टल पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक जातियों का फर्जी SC-ST एक्ट के मामलों से हो रहे लगातार शोषण को ये कुछ जमीन के आखिरी व्यक्ति प्रकाश में लाए हैं।

यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव जिम्मेदारों के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने वाले आर्थिक भार को सहने के लिए इन्हे आज समाज की आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये रखने व गुणवत्ता को उत्तम रखने में हर माह टीम को लाखों रूपए की आवश्यकता पड़ती है। हमें मिलकर इनकी सहायता करनी है वर्ना हमारी आवाज उठाने वाला कल कोई मीडिया पोर्टल नहीं होगा। कुछ रूपए की सहायता अवश्य करे व इसे जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता के अभाव में यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर देगा। क्योंकि वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे मीडिया प्रतिष्ठानों में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च के आभाव में हम अपना काम बेहतर तरीके से नही कर पायेंगे।

UPI : aakhirisach@postbank

Paytm : 8090511743

Share
error: Content is protected !!