बुंदेलखंड में नींबू की बागवानी की अपार संभावनाएं -लेमन मैन रायबरेली
बीएसएफ के आई जी श्रीमान राजा बाबू सिंह के आमंत्रण पर बुंदेलखंड पहुंचे लेमन मैन रायबरेली ने कहा कि नींबू और नींबू वर्गीय फलों के लिए बुंदेलखंड की जमीन मुफीद है विगत दिनों लेमन मैन रायबरेली बुंदेलखंड के जनपद बांदा के तिंदवारी ब्लाक में कई ग्राम सभाओं में श्रीमान राजा बाबू जी के निमंत्रण पर पहुंचे और हजारों किसानों से उनका सरोकार हुआ बातचीत हुई उनको बागवानी लगने हेतु प्रेरित किया,
उनको समझाया कि बागवानी उनके जीवन स्तर में पर्याप्त बदलाव ला सकती है पानी की कमी से जूझ रहे बुंदेलखंड में अगर हर आदमी १ से 2 बीघे में बागवानी करता है फलदार पौधों की बागवानी लगाता है तो आने वाले समय में जो जलस्तर जमीन के काफी नीचे जा रहा है उसको मेंटेन करने में बुंदेलखंड कामयाब हो सकता है, अगर लेमन मैन और श्रीमान राजा बाबू जी की योजना कामयाब होती है तो बुंदेलखंड नींबू उत्पादन का हब बन सकता है वहां से एक एक्सप्रेस वे दिल्ली के लिए निकल रहा है जो 1 से 2 साल में कंप्लीट हो जाएगा जिससे बुंदेलखंड के लोगों को अपना माल दिल्ली के आजादपुर मंडी पहुंचाने में बमुश्किल 5 से 6 घंटे का समय लगेगा और उन्हें वाजिब दाम मिल सकेगा।
तिंदवारी ब्लाक के अनेक ग्राम सभाओं में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमान राजा बाबू जी ने वृक्षारोपण किया मंदिर के महंत से आशीर्वाद लिया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया वह भी उन्हें नींबू की बागवानी के लिए प्रेरित करते नजर आए। श्रीमान राजा बाबू जी आईजी बीएसएफ जिन्हें पेड़ पौधों खेती-बाड़ी और आध्यात्मिक कार्यों मैं काफी रुचि है उनके इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करते हैं , उन्होंने क्षेत्र के विकास को जो जिम्मा उठाया है जिससे पर्यावरण संरक्षण से लेकर के जल संरक्षण मृदा संरक्षण में बहुत सुधार किया का सकता है और लोगों की आमदनी बढ़ सकती है उसके लिए लेमन मैंने कहा कि हम जो भी टेक्निकल सपोर्ट होगा नींबू की बागवानी के लिए देंगे और लोगों के जीवन उत्थान के लिए काम करेंगे और बुंदेलखंड को नींबू उत्पादन का हब बनाएंगे।
Please Save
www.aakhirisach.com
आज एक मात्र ऐसा न्यूज़ पोर्टल है जोकि “जथा नामे तथा गुणे के साथ” पीड़ित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा कर उनकी आवाज मुख्य धारा तक ले जा रहा है।
हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार पोर्टल पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक जातियों का फर्जी SC-ST एक्ट के मामलों से हो रहे लगातार शोषण को ये कुछ जमीन के आखिरी व्यक्ति प्रकाश में लाए हैं।
यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव जिम्मेदारों के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने वाले आर्थिक भार को सहने के लिए इन्हे आज समाज की आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये रखने व गुणवत्ता को उत्तम रखने में हर माह टीम को लाखों रूपए की आवश्यकता पड़ती है। हमें मिलकर इनकी सहायता करनी है वर्ना हमारी आवाज उठाने वाला कल कोई मीडिया पोर्टल नहीं होगा। कुछ रूपए की सहायता अवश्य करे व इसे जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता के अभाव में यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर देगा। क्योंकि वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे मीडिया प्रतिष्ठानों में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च के आभाव में हम अपना काम बेहतर तरीके से नही कर पायेंगे।
UPI : aakhirisach@postbank
Paytm : 8090511743