GA4

राष्ट्रीय सवर्ण परिषद प्रदेश अध्यक्ष शेखर कुशवाहा के नेतृत्व में पदाधिकारी पुलिस कप्तान से सादाबाद कोतवाली के दरोगा को बर्खास्त करें अन्यथा संगठन आंदोलन करेगा।

Spread the love
– राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शेखर कुशवाहा ने पुलिस कप्तान को सौंपा शिकायती पत्र, दरोगा को बर्खास्त करने की मांग।
हाथरस । राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के अध्यक्ष पंकज  धवरैया नेकी करने गए थे लेकिन उनको बदले में बदी मिली। राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के अध्यक्ष पंकज  धवरैया ने सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक दलित युवती के साथ मुस्लिम युवक द्वारा किए गए दुराचार के मामले में कोई कार्रवाई न किए जाने को लेकर पीड़ित पक्ष का साथ दिया तो उल्टा पीड़ित पक्ष ने ही पंकज धवरैया पर एससी एसटी का मुकदमा दर्ज करा दिया। लेकिन इस मुकदमे के दर्ज होने के पीछे पंकज धवरैया ने सादाबाद कोतवाली पुलिस का षणयंत्र बताया है। राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के अध्यक्ष का कहना है कि पुलिस द्वारा मुझे जेल भेजने की फर्जी साजिश रच रही है। धवरैया का कहना है कि हाथरस जिले के सादाबाद कोतवाल व दरोगा बलात्कार पीड़ित दलित महिला को थाने में बैठाते है और 4 लाख अपराधी मुस्लिम युवक से लेकर फैसले का दबाव बनाते हैं। उन्होंने बताया कि उस महिला की मदद जब राष्ट्रीय सवर्ण परिषद अध्यक्ष पंकज धवरैय्या द्वारा की जाती है तो उल्टा पंकज धवरैय्या को फर्जी मुकद्दमे में फँसाया जाता है।  उत्तर प्रदेश पुलिस का कारनामा दलाली चाहिऐ। दलाली से रोकोगे तो मुकद्दमा दर्ज कर देंगे क्योंकि कानून इनके हाथ में है। हाथरस पुलिस मुकद्दमा खारिज करके कोतवाल दरोगा को बर्खास्त नही करती तो हाथरस में भीषण आंदोलन होगा। धवरैया का आरोप है कि आखिर बिना वादी के अनुमति के फर्जी हस्ताक्षर कर व फर्जी अनपढ़ लेखक के नाम से शिकायत के आधार पर मुकद्दमा कैसे लिखा गया?
राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के अध्यक्ष पंकज धवरैया पर सादाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद सवर्ण परिषद के पदाधिकारियों ने धवरैया के समर्थन में पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र सौंपा है। राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शेखर कुशवाहा के नेतृत्व में परिषद के पदाधिकारी पुलिस कप्तान से मिले और मांग की है कि सादाबाद कोतवाली के दरोगा को बर्खास्त किया जाए अन्यथा संगठन आंदोलन करेगा।
Please Save
www.aakhirisach.com
आज एक मात्र ऐसा न्यूज़ पोर्टल है जोकि “जथा नामे तथा गुणे के साथ” पीड़ित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा कर उनकी आवाज मुख्य धारा तक ले जा रहा है।
हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार पोर्टल पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक जातियों का फर्जी SC-ST एक्ट के मामलों से हो रहे लगातार शोषण को ये कुछ जमीन के आखिरी व्यक्ति प्रकाश में लाए हैं।
यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव जिम्मेदारों के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने वाले आर्थिक भार को सहने के लिए इन्हे आज समाज की आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये रखने व गुणवत्ता को उत्तम रखने में हर माह टीम को लाखों रूपए की आवश्यकता पड़ती है। हमें मिलकर इनकी सहायता करनी है वर्ना हमारी आवाज उठाने वाला कल कोई मीडिया पोर्टल नहीं होगा। कुछ रूपए की सहायता अवश्य करे व इसे जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता के अभाव में यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर देगा। क्योंकि वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे मीडिया प्रतिष्ठानों में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च के आभाव में हम अपना काम बेहतर तरीके से नही कर पायेंगे।
UPI : aakhirisach@postbank
Paytm : 8090511743
Share
error: Content is protected !!