आकाशीय बिजली गिरने से अबोध के साथ तीन की मौत तीन झुलसे, सीएचसी जाते समय एसडीएम का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बचे एसडीएम।
सलोन क्षेत्र के रसूलपुर गांव में दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटी बेटा समेत तीन लोगों की मौत हो गई।जब कि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएससी सलोन में भर्ती कराया है।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। घटना दोपहर एक बजे की बताई जा रही है।सलोन क्षेत्र के कमालगंज बाजार निवासी वंदना साहू (35) पत्नी दीपक कुमार सोमवार को दोपहर अपने बेटे ऋषभ(4), रिशू(5) व बेटी अंशिका(9) के साथ अपनी मां रामकली के घर रसूलपुर गई हुई थी।बुधवार को दोपहर वंदना अपने तीनों बच्चों और बड़े भाई के लड़के अमित पुत्र दिलीप को लेकर कोईलाँ रसूलपुर गांव खेत में धान की बेड लगाने गई हुई थी।तभी तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गड़गड़ाने की आवाज से मां व बच्चे सहम गये।और झिल्ली ओढ़कर नहर की पटरी पर सपरिवार बैठ गये।लगभग एक बजे अचानक बिजली के गरजने की आवाज तेज हो गयी।जिसके बाद बच्चों को लेकर बंदना मेंंड की तरफ चली आई।तभी एकाएक के तेज गरज व चमक के साथ अचानक बिजली गिरने से मौके पर ही मां वंदना, बेटा ऋषभ व बेटी अंशिका की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि मृतक वंदना का छोटा लड़का रिशू, बड़े भाई दिलीप का पुत्र अमित और वृद्ध माँ रामकली आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गए।घटना की सूचना ग्रामीणों से परिजनों को मिलने के बाद गांव से घर के परिजनों में मातम छा गया।सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।थाना अधक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि आकाशीीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई है।मौके पर एसडीएम ऊंचाहार राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि घटना स्थल पर आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है।पीएम रिपोर्ट उसने के बाद आपदा राहत कोष से सहायता राशि दिलाई जायेगी।तहसील के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अमला मौजूद रहा।शव को पीएम के लिए भेज दिया गयाा है।तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
एस डी एम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त।
घटना स्थल का निरीक्षण कर घायलों की जानकारी लेने सलोन सीएचसी जा रहे एसडीएम ऊंचाहार की गाड़ी ट्रक को बचाने के चक्कर मे टेढ़वापुल के पास खाई में चली गई।गनीमत यह रही कि एसडीएम समेत सब लोग बाल बाल बच गये। आनन फानन घटना की सूचना सलोन पुलिस को दी गई।जिसके बाद मौके पर पहुँची सलोन पुलिस ने एसडीएम ऊंचाहार राजेन्द्र कुमार शुक्ला को सीएचसी सलोन में इलाज के लिए भर्ती कराया।जानकारी के मुताबिक सलोन थाना अंतर्गत रसूलपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी।जब कि तीन लोग घायल हो गए थे।ज्ञात हो कि घटना स्थल रसूलपुर गांव तहसील ऊंचाहार में लगता है।इसके मद्देनजर ऊंचाहार एसडीएम राजेंद्र कुमार शुक्ला घटनास्थल का निरीक्षण कर सीएचसी सलोन घायलों से मिलने के लिए जा रहे थे।मानिकपुर मार्ग स्थित टेढ़वापुल के पास एक ट्रक को बचाने के चक्कर मे एसडीएम की गाड़ी असन्तुलित होकर खाई में चली गई।डाक्टर अमित सचान ने बताया कि एसडीएम साहब बिल्कुल ठीक है।उन्हें कही भी चोट नही है।उनके साथ उनके अर्दली व गार्ड भी सुरक्षित बच गये।