जालसाज दरोगा कर रहा प्रधानों से अवैध वसूली, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होते ही हरकत में आई देवरिया की कोतवाली पुलिस।
देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने आप को कोतवाली का दरोगा बताकर नवनिर्वाचित प्रधानों से जालसाजी कर रकम की मांग कर रहा है। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस की नींद उड़ गई। जांच में पता चला है कि इस नाम का कोई दरोगा कोतवाली में नहीं है। मामला को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल ने प्रधानों से फर्जी दरोगा की बातों में नहीं आने की अपील की।
जानकारी के मुताबिक, सलेमपुर ब्लॉक के नवनिर्वाचित प्रधानों का लिस्ट निकालकर एक व्यक्ति द्वारा उन लोगों से जालसाजी करने का मामला सामने आ रहा है। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऑडियो में बात कर रहा एक व्यक्ति अपने आपको कोतवाली का दरोगा बता रहा है। उसने मंगलवार की देर रात ब्लॉक के बिंदवलिया गांव के प्रधान बबलू मिश्रा के पास फोन कर फोन-पे या गूगल-पे चलाने की बात पूछ रहा है। जिसमें प्रधान द्वारा फोन-पे चलाने की बात स्वीकार किया जा रहा है। जिसके बाद उसने अपने एक दोस्त से 25 हजार रुपये भेजवाने की बात कर रहा है। इसके लिए फोन-पे चालू करने की बात हो रही है।
संदेह होने पर प्रधान ने इसकी जानकारी कोतवाल नवीन कुमार मिश्र को फोन कर दी। मामला की जब गहनता से जांच हुई तो कोतवाल ने इस नाम का कोतवाली में कोई दरोगा होने से इनकार किया और प्रधानों को फोन कर फर्जी दरोगा की बातों में ना पड़ने की अपील की।
वहीं इसके अलावा यह व्यकि ब्लॉक के अनुआपर, विराजभार समेत आधा दर्जन प्रधानों से जालसाजी कर चुका है। इस बावत कोतवाल नवीन कुमार मिश्र ने बताया कि इस नाम का कोई दरोगा कोतवाली में नहीं है। फोन करने वाला व्यक्ति जालसाज है। इसका नंबर सर्विलांस पर लगाया जा रहा है।टं