
लखनऊ: हर वक़्त में ऐसा जरूर होता है कि सच को संघर्ष करना पड़ता है। यह सच उन्हें नापसंद होता है जिनपर यह जिम्मा रहता है की समाज के लिए कुछ करें। कोरोना के समय स्थितियां कैसी थीं …. लोगों ने कितना कुछ झेला, कितनी प्रक्रियाओं के तहत होकर उन्हें अपनों के लिए ऑक्सीजन या दवाइयों जैसी जरुरी चीजें मिली या नहीं भी मिली। सैकड़ों लाशें श्मशान में जल गई …. भारत समाचार की गलती क्या है की यह चैनल सच के साथ खड़ा रहा, सरकार को आईना दिखाता रहा।
कोरोना की पहली लहर हो या दूसरी दोनों में ही भारत समाचार ने जमीनी हकीकत दिखाने का ज़िम्मा उठाया ….. न जानें कितने कर्मचारी कोरोना की चपेट में आए, दिक्कतें झेली लेकिन लोगों की आवाज लगातार उठाई गई। बात ऑक्सीजन पर पहरा लगाने की हो या ऑक्सीजन और दवाइयों की कालाबाजारी की, हर बात पूरी शिद्दत से उठाई गई….
UP के सबसे प्रतिष्ठित चैनल पर क्यों डाली गई रेड ?
उत्तर प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित हिंदी न्यूज़ चैनल भारत समाचार पर IT की रेड डाली गई है। दफ्तर के अलावा एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा और स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह के घर पर भी रेड डाली गई है। अब बात करते हैं कि ऐसा क्या था जो सरकार को नागंवार गुजरा, सरकार के द्वारा व्यवस्थाओं की कमी को उजागर करना कितना गलत है… वो कौन लोग हैं जिन्हे लोगों के हित से जुड़ा सच पसंद नहीं आता।
उत्तर प्रदेश में भारत समाचार चैनल के ऑफिस एवं एडिटर-इन-चीफ बृजेश मिश्रा, स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह और भी कई डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के आवास पर टैक्स की टीम जांच के लिए पहुंची है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण, हाथरस कांड जैसे गंभीर मामले में योगी सरकार की जमकर आलोचना भारत समाचार ने की थी। जिससे बौखलाई सरकार ने भारत समाचर के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित गोमती नगर विपुल खंड में एडिटर-इन-चीफ बृजेश मिश्रा का आवास है जहां पर पर इनकम टैक्स की टीम छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की टीम ने संपादक और प्रोमोटर के अलावा भारत समाचार के कर्मचारियों के घर पर भी छापेमारी की है। वहीं इस छापेमारी को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, कोरोना संक्रमण, हाथरस कांड जैसे गंभीर मामले में ब्रजेश मिश्रा ने योगी सरकार की नामकियों को दिखाया था। जिससे योगी सरकार बौखला गई है। सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर पत्रकारों को की आवाज को दबाना चाहती है। हमारी पार्टी सरकार के लिए प्रदेशभर में आंदोलन करेगी। संजय सिंह आम आदमी पार्टी नें करा। भाजपा का अंत तय है “ विनाश काले विपरीत बुद्धि” भारत समाचार के प्रमुख बृजेश मिश्रा व वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र सिंह के घर और ऑफ़िस पर इनकम टैक्स का छापा मारा गया है ये लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर करारा प्रहार है यू पी की जनता आदित्यनाथ और BJP दोनो को 2022 में सबक़ सिखायेगी।
https://twitter.com/SanjayAzadSln/status/1418097008821211137?s=19
मोदी सरकार की कमियाँ उजागर करेगा वह नाप दिया जाएगा। घोषित आपात काल भले न हो लेकिन जो हालात हैं वह आपातकाल से भी भयावह है। आज सुबह दैनिक भास्कर के ठिकानों पर छापा पड़ा और खबर है कि लखनऊ से संचालित भारत समाचार चैनल के प्रधान सम्पादक के घर पर भी छापा पड़ गया है। लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार ब्रजेश मिश्रा के गोमती नगर में विपुल खंड के आवास पर इनकम टैक्स की टीमों ने छापेमारी की है। बृजेश मिश्रा लगातार अपने चैनल पर तेवरदार पत्रकारिता कर रहे थे। इसलिए वो भी मोदी सरकार के निशाने पर आ गए हैं।
Post Views: 463