राजधानी लखनऊ, बस्ती, वाराणसी और जौनपुर जिलें में गुरुवार सुबह आयकर विभाग की कार्रवाई से हड़कंप।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, बस्ती, वाराणसी और जौनपुर जिलें में गुरुवार सुबह आयकर विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने इन जिलों में छापामारी की है। लखनऊ और बस्ती के हर्रैया में जहां भाजपा विधायक अजय सिंह के आवासों को खंगाला गया है वहीं उनके गांव लजघटा स्थित घर पर भी आयकर विभाग की लखनऊ और अयोध्या की टीम पहुंची। वहीं बनारस और जौनपुर में होटल कारोबारी के यहां भी आयकर विभाग की छापामारी हुई है।
बस्ती जिले में भारतीय जनता पार्टी के हरैया विधायक अजय सिंह के घर पर छापा पड़ा है। बताया गया कि छापेमारी की कार्रवाई कथित तौर पर भारत समाचार चैनल में स्टेक के मामले में हो रही है। यह छापेमारी कल सुबह आठ बजे से ही चल रही थी।
जानकारी के मुताबिक भारत समाचार के एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्रा के घर पर भी छापा मारा गया है। उसके स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह के घर पर भी आईटी की रेड मारी गई है।
छापेमारी की कार्रवाई में दावा किया गया कि भारत समाचार के कई कर्मचारियों के घर छापा मारा गया। इधर, विधायक अजय सिंह ने बताया कि यह रूटीन जांच के क्रम में टीम जांच कर रही है। बताया कि वह मौके पर हैं, सर्च अभियान में वह टीम की पूरी मदद कर रहे हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम सुबह ही विधायक के आवास पर पहुंची। टीम ने दोपहर बाद तीन बजे के करीब बाहर से खाने पीने की सामग्री मंगवाई। उधर छापे के दौरान एलआईयू के उपनिरीक्षक शिवराज यादव व हेड कांस्टेबल हरीलाल यादव गेट पर निगरानी करते नजर आए। करीब आधा दर्जन पीएसी जवान भी गेट पर पहरा दे रहे थे। लजघटा के ग्रामीणों के अनुसार सुबह से आई आयकर टीम देर शाम तक जांच में जुटी रही।
विधायक के हर्रैया, लखनऊ और गांव लजघटा स्थित आवासों पर छापे पड़े हैं। विधायक का लखनऊ के सहारा एस्टेट में भी घर है। जौनपुर जिले में शराब कारोबारी के घर हुई छापामारी में लखनऊ, वाराणसी और आजमगढ़ की टीम शामिल रही। पुलिस के साथ पहुंची टीम वाराणसी और जौनपुर दोनों जगहों पर आय-व्यय के जुड़े कागजातों की जांच के साथ ही बैंक खातों के लेन-देन और कम्यूटर में दर्ज रिकॉर्डों की जांच कर रही है। आयकर विभाग के इन ताबड़तोड़ छापों से यूपी में कई बड़े कारोबारियों, अधिकारियों और नेताओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
वाराणसी में नाटी इमली स्थित आवास और मलदहिया कटरे पर पहुंची आयकर टीम ने दस्तावेजों को खंगाला। वहीं जौनपुर के शाहगंज में विजय जायसवाल के दो भाइयों के यहां भी कारवाई हुई। शाहगंज निवासी भाजपा नेता और बड़े शराब ठेकेदार ओमप्रकाश जायसवाल के आवास, फैक्ट्री, फ्लोर मिल, फार्म हाउस समेत पांच स्थानों पर छापे पड़े हैं। ओमप्रकाश के छोटे भाई की पत्नी गीता जायसवाल नगर पंचायत शाहगंज की अध्यक्ष हैं।
Please Save
www.aakhirisach.com
आज एक मात्र ऐसा न्यूज़ पोर्टल है जोकि “जथा नामे तथा गुणे के साथ” पीड़ित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा कर उनकी आवाज मुख्य धारा तक ले जा रहा है।
हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार पोर्टल पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक जातियों का फर्जी SC-ST एक्ट के मामलों से हो रहे लगातार शोषण को ये कुछ जमीन के आखिरी व्यक्ति प्रकाश में लाए हैं।
यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव जिम्मेदारों के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने वाले आर्थिक भार को सहने के लिए इन्हे आज समाज की आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये रखने व गुणवत्ता को उत्तम रखने में हर माह टीम को लाखों रूपए की आवश्यकता पड़ती है। हमें मिलकर इनकी सहायता करनी है वर्ना हमारी आवाज उठाने वाला कल कोई मीडिया पोर्टल नहीं होगा। कुछ रूपए की सहायता अवश्य करे व इसे जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता के अभाव में यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर देगा। क्योंकि वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे मीडिया प्रतिष्ठानों में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च के आभाव में हम अपना काम बेहतर तरीके से नही कर पायेंगे। UPI : aakhirisach@postbank
Paytm : 8090511743