बसपा ने भाजपा को पलटने के लिए कसी कमर, अयोध्या ब्राह्मण के साथ काशी मथुरा पर भी ब्राह्मणों के साथ रहने की हुंकार भरी।

आखिरी सच समाचार ( विकल्प त्रिपाठी की रिपोर्ट ) अयोध्या।
बहुजन समाज पार्टी ने आज से यूपी में ब्राह्मण सम्मेलन का शुभारंभ कर दिया है। इसकी शुरूआत अयोध्या से की गई है, जहां बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पहुंचे। यहां उन्होंने राम मंदिर से लेकर ब्राह्मण समाज तक कई अहम बिंदुओं पर बड़े बयान दिये। वहां तक कह दिया कि जिस तरह यूपी में ब्राह्मणों का एनकाउंटर किया गया, उसका बदला लेने का वक्त आ गया है। साथ ही राम मंदिर को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया।
सतीश चंद्र मिश्रा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हम राम की पूजा करते हैं, उन पर राजनीति नहीं करते। अगर भाजपा कहती है कि राम उनके हैं तो यह उनकी संकीर्ण सोच है, भगवान श्री राम सबके हैं।
सतीश चंद्र मिश्रा जिस सम्मेलन के लिए अयोध्या पहुंचे हैं उसका ऐलान बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में किया था। मायावती ने कहा था कि पूरे यूपी में 23 जुलाई से ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। हालांकि, इस ब्राह्मण सम्मेलन का नाम बदलकर प्रबुद्ध वर्ग संवाद सुरक्षा सम्मान विचार गोष्ठी कर दिया गया है। बसपा के इसी मिशन का आगाज करने सतीश चंद्र मिश्रा शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे हैं यहां उनके कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं राम लला के दर्शन के अलावा उन्होंने सरयू तट पर आरती में भी हिस्सा लिया।
अयोध्या में बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन आज शुक्रवार से शुरू हो गया है। इसके बाद लगातार सात शहरों में पूरब से पश्चिम तक सम्मेलन आयोजित किए जाने हैं। राम जन्मभूमि के अलावा कृष्ण जन्मभूमि मथुरा और ताजनगरी आगरा में भी सम्मेलन करने के लिए बसपा ने पूरी ताकत लगा दी है। हालांकि सभी शहरों की तिथि तय कर दी गई है।
चुनावी रण मे एक बार फिर से बसपा ब्राह्मण महारथियों पर दांव लगाने की तैयारी में है। इसी के मद्देनजर ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे जिसका आगाज शुक्रवार को अयोध्या से हो रहा है। इसके अलावा सात शहरों में बड़े सम्मेलन आयोजित करने की योजना है। 25 जुलाई को अंबेडकरनगर में सम्मेलन होगा। 26 को प्रयागराज, 27 को कौशांबी, 28 को प्रतापगढ़, 29 को सुल्तानपुर में सम्मेलन होंगे। इसके बाद पश्चिमी उप्र में शुरुआत होगी।
31 जुलाई को मथुरा में तथा एक जून को आगरा में ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन होगा। इसके बाद दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य बड़े शहरों को इसके लिए चिह्नित किया जा रहा है। सम्मेलन की अगुवाई बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सांसद सतीश चंद्र मिश्रा करेंगे। सभी जगह कमान उनके ही हाथ में रहेगी।
अयोध्या में सतीश चंद्र ने कहा कि यहां आज जैसे शंखनाद कर शुरूआत हुई है, अगर ब्राह्मण साथ आया तो हमारी सरकार बनेगी, हमारी सरकार बनेगी तो राम का भव्य मंदिर हमारी सरकार में बनेगा। सतीश मिश्रा ने ये भी कहा कि पहले हमने ब्राह्मणों से पूछा कि हाशिये पर क्यों हैं, ब्राह्मण अगर 13 प्रतिशत एक साथ आएगा तभी ब्राह्मण सत्ता की चाबी पायेगा।
* ब्राह्मण समाज जन्मा ही इसलिए है कि लोगों की सेवा की जा सके
* सत्ता की चाबी ब्राह्मण 13% व दलित 23 % के हाथ में
* बहुजन समाज पार्टी है जो 40 ब्राह्मणों को सदन लेकर गई
*400 से ज्यादा ब्राह्मणों की हुई है बीजेपी सरकार में हत्याएं#प्रबुद्ध_वर्ग_विचार_गोष्ठी @Mayawati pic.twitter.com/U7MfyQMPQy— Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) July 23, 2021
सतीश चंद्र ने कहा कि अगर 13 प्रतिशत ब्राह्मण और 23 प्रतिशत दलित मिलकर भाईचारा कायम कर लें तो सरकार बनाने से कोई रोक नहीं सकता। ब्राह्मणों के बीच की जाति और उपजाति की दीवार खत्म करनी होगी। सब उपजातियों को छोड़कर जब हम खुद को ब्राह्मण समझेग तभी ताकत बनेंगे।
बीजेपी में गुलदस्ता भेंट करने के लिए हैं ब्राह्मण।
ब्राह्मण समाज के बहाने बीजेपी को घेरते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज के लिए क्या किया ये बीजेपी से पूछा जाना चाहिए।
अयोध्या पहुंचकर श्रीरामलला और श्रीहनुमान जी महाराज के दर्शन करने के बाद सरयू घाट पर पूजा अर्चना करके माता सरयू का आशीर्वाद प्राप्त किया।#जयश्रीराम #जयपरशुराम pic.twitter.com/Uk1XDDQ0Ub
— Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) July 23, 2021
मायावती जी ने हाथ गणेश की मूर्ति लेकर नया नारा दिया था- हाथी नहीं गणेश है ब्रह्मा विष्णु महेश है मायावती जी ने 15 ब्राह्मण को मंत्री बनाया था 35 को चेयरमैन बनाया था 15 को एमाएलसी बनाया था, 2200 ब्राह्मण समाज के वकीलों को सरकारी वकील बनाया, पहला चीफ सीक्रेटरी बनाया । जबकि बीजेपी में ब्राह्मण को गुलदस्ता भेंट करने के लिये रखा गया, शो केस की तरह रखा गया है। सतीश चंद्र ने कहा कि हम दिखावे की पंडिताई नहीं करते, हम जन्म से ब्राह्मण हैं योगी सरकार को घेरते हुए सतीश चंद्र ने कहा कि दलितों और ब्राह्मणों को इस सरकार में चिन्हित किया गया है।
जिस तरह से एनकाउंटर में ब्राह्मणों को मारा गया है उसका बदला लेने का वक्त आ गया है।
क्या अयोध्या आने के लिए हमें बीजेपी की परमिशन लेनी पड़ेगी?
बसपा नेता सतीश चंद्र ने ये भी कहा, अयोध्या में क्या बीजेपी को ठेकेदारी हो गई है। क्या अयोध्या आने के लिए हमें बीजेपी की परमिशन लेनी पड़ेगी।
क्यों रामलला को टेंट में इतने साल रखा गया, पहले उन्हें क्यों नहीं अलग से मंदिर बनाकर उन्हें रखा, सर्वोच्च न्यायलय के निर्णय के बाद किया। न्यायालय के निर्णय के बाद इन्होंने ऐसा माहौल बनाया।
राम मंदिर के चंदे पर भी बसपा नेता ने सवाल उठाए।
श्री मिश्रा नें कहा कि आयोध्या में बीसियों सालों से चंदा इकट्ठा कर रहे हैं, अभी तक राम मंदिर की नींव भी नहीं बनी है, आपने साधुओं और महंतों से पूछा क्यों नहीं?
जबकि डेढ़ साल में मायावती ने बड़े – बड़े समारक बना दिये, ये 1 साल में मन्दिर नहीं बना सके। शूटर अमर दुबे की पत्नी का बचाव विकरू कांड के बाद एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के शूटर अमर दुवे को पत्नी का मुद्दा भी सतीश मिश्रा ने उठाया।
उन्होंने कहा, नाबालिग खुशी दुबे को जेल भेजा, 1 साल से कैद में रखा, उसकी बेल नहीं होने दी। खुशी दुबे का क्या दोष है 29 को शादी होती 30 को पहला दिन था। 2 तारीख को हादसा हो गया, 7 को खुशी के पति का एनकाउंटर कर दिया, गाड़ियां फिसल गई। खुशी दुबे को कैसे जेल में रखा जाए उसके लिए षड्यंत्र किया गया।
Please Save
www.aakhirisach.com
आज एक मात्र ऐसा न्यूज़ पोर्टल है जोकि “जथा नामे तथा गुणे के साथ” पीड़ित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा कर उनकी आवाज मुख्य धारा तक ले जा रहा है।
हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार पोर्टल पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक जातियों का फर्जी SC-ST एक्ट के मामलों से हो रहे लगातार शोषण को ये कुछ जमीन के आखिरी व्यक्ति प्रकाश में लाए हैं।
यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव जिम्मेदारों के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने वाले आर्थिक भार को सहने के लिए इन्हे आज समाज की आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये रखने व गुणवत्ता को उत्तम रखने में हर माह टीम को लाखों रूपए की आवश्यकता पड़ती है। हमें मिलकर इनकी सहायता करनी है वर्ना हमारी आवाज उठाने वाला कल कोई मीडिया पोर्टल नहीं होगा। कुछ रूपए की सहायता अवश्य करे व इसे जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता के अभाव में यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर देगा। क्योंकि वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे मीडिया प्रतिष्ठानों में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च के आभाव में हम अपना काम बेहतर तरीके से नही कर पायेंगे।
UPI : aakhirisach@postbank
Paytm : 8090511743