सनातनी आस्था पर शान्तिप्रिय समुदाय का कहर तोड़ दिया पीपल के नीचे का चबूतरा।
सलोन। कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी इस्लाम नगर गांव में अराजक तत्वों ने पीपल के पेड़ के नीचे बने चबूतरे को लोहे की रॉड और सब्बल से तोड़ दिया। जिससे गांव में दोनों पक्षो में तनाव व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों ने घटना कि सूचना डीएम रायबरेली को दूरभाष पर दी। डीएम ने प्रसाशनिक अधिकारियों को घटना स्थल पर पहुँचने का निर्देश दिया। आनन फानन मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे है।
सलोन कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी इस्लाम नगर गांव के अंदर एक जमीन पर पँचलाल पुत्र देवकली निवासी कालूजलालपुर में स्थित पीपल के पेड़ के नीचे कच्चा चबूतरा बनाया था। शनिवार को दोपहर कुछ अराजक तत्वों ने लोहे की रॉड से पीपल के पेड़ के नीचे बने चबूतरे को क्षतिग्रस्त कर दिया।
देखते ही देखते चबूतरे को तोड़ने में लोगो की भीड़ बढ़ती गई। वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना डीएम वैभव श्रीवास्तव को दे दी। जिसके बाद डीएम ने एसडीएम दिव्या ओझा और सीओ सलोन को दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचने का निर्देश दिया। मौके पर पहुँची पुलिस को देखते ही आरोपीगण घटना स्थल से भाग निकले।
सीओ सलोन इंद्रपाल सिंह ने बताया कि कालूजलालपुर गांव के पँचलाल ने किसी मान्यता के तहत पीपल के पेड़ के नीचे कच्चा चबूतरा बनाया था। जिसे अराजक तत्वों ने तोड़ दिया है। कुछ लोगो के नाम प्रकाश में आये है।
हिन्दू युवा वाहिनी के जिला सयोजक जितेंद्र सिंह ने कहा कि हिन्दू आस्था पर चोट बर्दास्त नही की जाएगी।मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी जाएगी।
Please Save
www.aakhirisach.com
आज एक मात्र ऐसे न्यूज़ पोर्टल है जोकि “जथा नामे तथा गुणे के साथ” पीड़ित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा कर उनकी आवाज मुख्य धारा तक ले जा रहा है।
हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार पोर्टल पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक जातियों का फर्जी SC-ST एक्ट के मामलों से हो रहे लगातार शोषण को ये कुछ जमीन के आखिरी व्यक्ति प्रकाश में लाए हैं।
यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव जिम्मेदारों के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने वाले आर्थिक भार को सहने के लिए इन्हे आज समाज की आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये रखने व गुणवत्ता को उत्तम रखने में हर माह टीम को लाखों रूपए की आवश्यकता पड़ती है। हमें मिलकर इनकी सहायता करनी है वर्ना हमारी आवाज उठाने वाला कल कोई मीडिया पोर्टल नहीं होगा। कुछ रूपए की सहायता अवश्य करे व इसे जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता के अभाव में यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर देगा। क्योंकि वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे मीडिया प्रतिष्ठानों में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च के आभाव में हम अपना काम बेहतर तरीके से नही कर पायेंगे।
UPI : aakhirisach@postbank
Paytm : 8090511743