पुलिस पर शिकायतों से योगी हुए नाराज, एसपी को दिये निर्देश, अयोध्या से चुनाव की चर्चा पर विधायक नें चुनाव न लड़नें व प्रचार करने का किया एलान।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हिन्दू सेवाश्रम में लगे जनता दर्शन में एक के बाद एक थाने और चौकी में सुनवाई न किए जाने की शिकायतों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने जनता दर्शन कार्यक्रम में मौजूद एसएसपी देवेंद्र कुमार प्रभु से पूछा कि आखिर थाने और पुलिस चौकियों में मामलों का निस्तारण क्यों नहीं किया जा रहा। यदि वही उनकी समस्याएं सुलझा ली जाती तो न्याय की आस में जनता दर्शन में आने की फरियादियों को आवश्यकता नहीं पड़ती।
रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ जनता दर्शन कार्यक्रम में गोरखपुर और आसपास के जिलों से आए फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने एसएसपी से कहा कि स्थानीय स्तर पर मामलों को निस्तारण हर हाल में सुनिश्चित कराएं। ऐसा न करने वाले थानाध्यक्षों एवं चौकी इंचार्जो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। लोगों की समस्याओं का निस्तारण तहसील एवं थाना दिवस पर किया जाएगा तो उन्हें दूर दराज से मुख्यमंत्री के जनता दर्शन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने तकरीबन 100 लोगों की समस्याएं सुनी। ज्यादातर शिकायतें पुलिस में सुनवाई न किए जाने की थी। कुछ लोगों ने पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न किए जाने की शिकायत की तो कुछ ने सुनवाई न होने का आरोप लगाया। जनता दर्शन कार्यक्रम में सीएम तकरीबन 45 मिनट तक मौजूद रहे। जनता दर्शन कार्यक्रम में डीएम के विजयेंद्र पांडियन, मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी, एसएसपी देवेंद्र कुमार प्रभु, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, तहसीलदार सदर डॉ संजीव दीक्षित समेत काफी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
उपचार के लिए बनाए इस्टीमेट, जरूर मिलेगी सहायता।
सीएम के जनता दर्शन में इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग के लिए आए लोगों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस्टीमेट बना कर लाए। ताकि जिलाधिकारी कार्यालय से रिपोर्ट लगा कर उपचार के लिए जरूरी धनराशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। ऐसे लोगों का सीएम ने हौसला भी बढ़ाया। कहा कि ऐसे मामले में सरकार संवेदनशील है, इस्टीमेंट पर आई रकम संबंधित अस्पताल के खाते में उपचार के लिए भेज दी जाएगी।
और नया मेहमान गुल्लू रहा सब के आकर्षण का केंद्र।
मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वान कालू के बाद अपने नए मेहमान स्वान गुल्लू को काफी दुलारा पुचकारा। उसे बिस्किट खिलाया। गुल्लू डेढ़ माह का ब्लैक रंग का लेबराडोर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर के निर्माण कार्यो का जाएजा लेने के बाद गोशाला परिसर में भी तकरीबन 30 मिनट तक गोसेवा करते हुए गायों को गुड़ चना खिलाया।
इसके पूर्व उन्होंने सुबह 5 बजे श्रीनाथ जी मंदिर में पूजन किया। अखण्ड ज्योति का दर्शन कर अपने ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा पर पूजन कर शीश नवाया। मंदिर कार्यालय में गोरक्षपीठाधीश्वर कक्ष एवं लाल कक्ष में भी बैठक कर भाजपा और हिन्दू युवावाहिनी के कार्यकर्ताओं एवं शहर के नागरिकों से मुलाकात की।
10.40 बजे सीएम योगी सिद्धार्थनगर के दौरे पर हुए रवाना।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10.30 बजे सिद्धार्थनगर के दौरे पर मंदिर से रवाना हो गए। सीएम वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 जुलाई के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जाएजा लेने के बाद अयोध्या रवाना हो जाएगे।
2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम योगी अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं।
सीएम योगी के लिए अयोध्या के विधायक ने भी सीट छोड़ने की बात कही है। राजनीतिक गलियारों में इस तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गईं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
दरअसल रविवार को सीएम योगी के आगमन के दौरान अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सीएम योगी के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया था। अयोध्या से सीएम योगी के चुनाव लड़ने के सवाल पर विधायक ने खुशी जता दी।
विधायक ने कहा था कि मुख्यमंत्री अगर अयोध्या से चुनाव लड़ते हैं तो वह उनके लिए अयोध्या की सीट छोड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा था कि सीएम योगी का अयोध्या से चुनाव लड़ना अयोध्यावासियों के लिए गर्व की बात होगी।
हालांकि बाद में उन्होंने कहा 2022 में कौन कहां से चुनाव लड़ेगा यह पार्टी तय करेगी। उन्होंने आगे कहा कि सीएम योगी अगर अयोध्या से चुनाव लड़ते हैं तो वह उनके लिए प्रचार करेंगे। सीएम योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने की अटकलों के चलते राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। विपक्ष ने उनके चुनाव लड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी शुरू कर दी है।
26 साल की उम्र में सीएम योगी ने लड़ा था पहला चुनाव।
सीएम योगी ने 26 साल की उम्र में पहला चुनाव लड़ा था। सीएम योगी 1998 में पहली बार चुनाव जीतकर 12वीं लोकसभा के सबसे युवा सांसद बने थे। गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने वाले योगी आदित्यनाथ ने बहुत ही कम अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की थी।
लेकिन उसके बाद हर चुनाव में उनका जीत का अंतर बढ़ता गया। योगी आदित्यनाथ अब तक पांच बार गोरखपुर से सांसद चुने जा चुके हैं। अप्रैल 2002 में योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू युवा वाहिनी बनाई। 2014 में योगी आदित्यनाथ दो लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर संसद पहुंचे थे। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिले बहुमत के बाद पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम घोषित किया। सीएम योगी भाजपा के स्टार-प्रचार के तौर पर पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडु और हैदराबाद चुनावी रैलियां कर चुके हैं।
( गोरखपुर व अयोध्या से आस प्रतिनिधियों की रिपोर्ट का समेकन)
Please Save
www.aakhirisach.com
आज एक मात्र ऐसा न्यूज़ पोर्टल है जोकि “जथा नामे तथा गुणे के साथ” पीड़ित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा कर उनकी आवाज मुख्य धारा तक ले जा रहा है।
हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार पोर्टल पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक जातियों का फर्जी SC-ST एक्ट के मामलों से हो रहे लगातार शोषण को ये कुछ जमीन के आखिरी व्यक्ति प्रकाश में लाए हैं।
यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव जिम्मेदारों के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने वाले आर्थिक भार को सहने के लिए इन्हे आज समाज की आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये रखने व गुणवत्ता को उत्तम रखने में हर माह टीम को लाखों रूपए की आवश्यकता पड़ती है। हमें मिलकर इनकी सहायता करनी है वर्ना हमारी आवाज उठाने वाला कल कोई मीडिया पोर्टल नहीं होगा। कुछ रूपए की सहायता अवश्य करे व इसे जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता के अभाव में यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर देगा। क्योंकि वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे मीडिया प्रतिष्ठानों में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च के आभाव में हम अपना काम बेहतर तरीके से नही कर पायेंगे।
UPI : aakhirisach@postbank
Paytm : 8090511743