GA4

बीजेपी 2022 चुनाव में गैर दलित समुदाय के 35% से 40% विधायकों का भविष्य करेगी अंधकारमय।

Spread the love

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने सबसे बड़ी चुनौती अगले साल के प्रारंभ में ही होने वाला विधानसभा चुनाव है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी मौजूदा करीब 35 से 40% विधायकों (MLA) के टिकट काट सकती है।

पार्टी से जुड़े सूत्र नें आखिरी सच को नाम न छापने की शर्त पर  बताया हैं, कि बीजेपी अपने विधायकों का सर्वे कराएगी।

क्षेत्र में काम और लोकप्रियता के आधार पर टिकट पर अंतिम मुहर लगेगी। बताया जा रहा है कि अगस्त में सर्वे कराया जाएगा। इसी के आधार पर नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो कुछ मंत्रियों के टिकट भी कट सकते है।

सर्वे आधार पर मौजूदा विधायकों का परफॉर्मेंस आंका जाएगा और फिर उनके सियासी भविष्य का फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा। सूत्रों की मानें तो इस बार सर्वे के आधार पर क़रीब 35 से 40 प्रतिशत मौजूदा विधायकों का टिकट काटा जाएगा और उनकी जगह पर नये चेहरों को मौका दिया जाएगा। एक आम धारणा है कि सरकार में रहने वाली पार्टी को सत्‍ता विरोधी लहर का नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए बीजेपी की रणनीति है कि जो भी थोड़ी बहुत नाराजगी जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं में होगी, उसको स्थानीय स्तर पर ही इस फॉर्मूले से दूर कर दिया जाएगा।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी इसी फ़ॉर्मूले को अमल में लाया गया था और जिन सांसदों का परफॉर्मेंस पार्टी के हिसाब से ठीक नहीं आया था, बड़ी संख्या में उनके टिकट काटे गए थे। हालांकि, इसके साथ ही बीजेपी और योगी सरकार आगामी चुनाव में जीत के लिए दूसरे मोर्चों पर भी लगातार काम कर रही है।

कुछ ही दिन के अंदर सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन को साधने के लिए योगी मंत्रीमंडल का विस्तार भी किए जाने की संभावना है। चुनाव के समय नाराजगी न हो इसके लिए किसी मंत्री को हटाया नहीं जाएगा, लेकिन मंत्रालयों में फेरबदल संभव है।

जनहित के मुद्दों के साथ-साथ किस तरह योगी सरकार ने अयोध्या, मथुरा, काशी जैसे धार्मिक शहरों का कायाकल्प करवाया है, उसको भुनाने की रणनीति पर भी काम शुरू कर दिया गया है।

बहुचर्चित जनसंख्या नियंत्रण नीति से लेकर प्रदेश में रिकॉर्ड रोज़गार देने के काम के साथ कोरोना की चपेट में आने के बाद भी मुख्यमंत्री योगी ने ठीक होते ही पूरे प्रदेश में तूफानी दौरा किया और अपने कौशल से कोरोना पर प्रदेश में काबू पाया।

इस इमेज को लेकर एक व्यापक रणनीति बीजेपी ने यूपी के लिए बनाई है। वहीं बीजेपी का कोर वोट सवर्ण व गैर दलित मतदाता वर्तमान में सरकार की दलित हितैषी भावना के कारण बीजेपी को गैर दलित समुदाय के उसके अपने वोट में विरोध के कारण विरोधी खेमें में एकजुट जाने की प्रबल संभावना है।

टिकट कटनें वालों में प्रमुख नाम सुरेन्द्र नाथ सिंह बेरिया बलिया विधायक, वहीं गोरखपुर से 2 वर्तमान सत्तासीन विधायक जबकि एक सीतापुर, एक लखीमपुर खीरी से जबकि एक उन्नाव से एक कानपुर से टिकट सवर्ण समाज के विधायकों का भविष्य अंधकारमय करने की तैयारी बीजेपी अंदर खेमें में  चल रही है।

Please Save

www.aakhirisach.com

आज एक मात्र ऐसा न्यूज़ पोर्टल है जोकि “जथा नामे तथा गुणे के साथ” पीड़ित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा कर उनकी आवाज मुख्य धारा तक ले जा रहा है।

हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार पोर्टल पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक जातियों का फर्जी SC-ST एक्ट के मामलों से हो रहे लगातार शोषण को ये कुछ जमीन के आखिरी व्यक्ति प्रकाश में लाए हैं।

यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव जिम्मेदारों के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने वाले आर्थिक भार को सहने के लिए इन्हे आज समाज की आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये रखने व गुणवत्ता को उत्तम रखने में हर माह टीम को लाखों रूपए की आवश्यकता पड़ती है। हमें मिलकर इनकी सहायता करनी है वर्ना हमारी आवाज उठाने वाला कल कोई मीडिया पोर्टल नहीं होगा। कुछ रूपए की सहायता अवश्य करे व इसे जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता के अभाव में यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर देगा। क्योंकि वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे मीडिया प्रतिष्ठानों में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च के आभाव में हम अपना काम बेहतर तरीके से नही कर पायेंगे

UPI

aakhirisach@postbak

Paytm : 8090511743

Share
error: Content is protected !!