सरकार की किसानों को मजबूत कर रहे कृषि बिल की मजबूती से एक बुन्देलखण्ड किसान इतना ज्यादा मजबूत हुआ कि आज अपनी जमीन को जो कि वर्तमान सत्ता के विशेष सहयोगी अडाणी का सोलर प्लाँट का दंश झेलकर परिवार अपना अस्तित्व को बचाने के लिये जद्दोजहद कर रहा है।
चित्रकूट के राजापुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गोबरौल के किसान परिवार रामलोटन पांडेय जी के लगभग 4 बीघे ज़मीन में (गाटा संख्या 4807) अदानी सोलर प्लांट छीबो के द्वारा जबरिया बिना किसी एग्रीमेंट के कब्जा कर लिया गया।
जमीन में कंपनी के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया लेकिन किसान परिवार को किसी भी तरह का कोई लिखित कागजात मुहैया नहीं कराया गया। और न ही कोई मुआवजा ही दिया गया है।
किसान परिवार के द्वारा संबंधित विभागीय लोगों से बात करने पर कंपनी के जिम्मेदारों द्वारा कहा जाता है कि आप हमें जानते नहीं हम गुंडा भी हैं ऐसे धमकियां दी जा रही हैं। क्या भारत में वाकई ब्राह्मण समाज से आने वाले लोगों का कोई सुनने वाला है।
आखिर इन अंग्रेजी हुकूमती रूपी कंपनियों के द्वारा किसानों का हो रहा शोषण कैसे रुकेगा ये बड़ा सवाल। आखिर कब तक ये चलेगा।
भारतीय किसान यूनियन चित्रकूट ने किसान परिवार की अवैध कब्जे की समस्या का लिया संज्ञान और निस्तारण करवाने का दिया आश्वासन।
आखिर ऐसे बड़ी कंपनियों के द्वारा किसान परिवारों का कब तक होता रहेगा शोषण।
Please Save
www.aakhirisach.com
आज एक मात्र ऐसा न्यूज़ पोर्टल है जोकि “जथा नामे तथा गुणे के साथ” पीड़ित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा कर उनकी आवाज मुख्य धारा तक ले जा रहा है।
हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार पोर्टल पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक जातियों का फर्जी SC-ST एक्ट के मामलों से हो रहे लगातार शोषण को ये कुछ जमीन के आखिरी व्यक्ति प्रकाश में लाए हैं।
यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव जिम्मेदारों के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने वाले आर्थिक भार को सहने के लिए इन्हे आज समाज की आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये रखने व गुणवत्ता को उत्तम रखने में हर माह टीम को लाखों रूपए की आवश्यकता पड़ती है। हमें मिलकर इनकी सहायता करनी है वर्ना हमारी आवाज उठाने वाला कल कोई मीडिया पोर्टल नहीं होगा। कुछ रूपए की सहायता अवश्य करे व इसे जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता के अभाव में यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर देगा। क्योंकि वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे मीडिया प्रतिष्ठानों में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च के आभाव में हम अपना काम बेहतर तरीके से नही कर पायेंगे।
UPI : aakhirisach@postbank
Paytm : 8090511743