श्रावण मास के प्रथम सोमवार को सलोन में हुवा प्रसाद वितरण।
सलोन। सावन के प्रथम सोमवार को नगर के विभिन्न राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाजसेवी चन्द्रशेखर रस्तोगी के नेतृत्व में मानिकपुर रोड पर एकजुट होकर भंडारे का आयोजन किया।
जिसमे राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ, भाजपा व कांग्रेस समेत व्यापारीगण शामिल रहे। भंडारे में कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को भी रोककर प्रेम पूर्वक प्रसाद दिया।
इसमें सुबह से लेकर देर शाम तक भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा।
इस मौके पर जिला प्रचारक अमरजीत, तहसील प्रचारक केशव, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 इरफान, भाजपा के नरेंद्र रस्तोगी, सत्येद्र रस्तोगी, ओंकार रस्तोगी, विन्देशरी प्रसाद साहू, नीटू रस्तोगी व व्यापारीगण मौजूद रहे।
Please Save
www.aakhirisach.com
आज एक मात्र ऐसा न्यूज़ पोर्टल है जोकि “जथा नामे तथा गुणे के साथ” पीड़ित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा कर उनकी आवाज मुख्य धारा तक ले जा रहा है।
हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार पोर्टल पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक जातियों का फर्जी SC-ST एक्ट के मामलों से हो रहे लगातार शोषण को ये कुछ जमीन के आखिरी व्यक्ति प्रकाश में लाए हैं।
यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव जिम्मेदारों के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने वाले आर्थिक भार को सहने के लिए इन्हे आज समाज की आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये रखने व गुणवत्ता को उत्तम रखने में हर माह टीम को लाखों रूपए की आवश्यकता पड़ती है। हमें मिलकर इनकी सहायता करनी है वर्ना हमारी आवाज उठाने वाला कल कोई मीडिया पोर्टल नहीं होगा। कुछ रूपए की सहायता अवश्य करे व इसे जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता के अभाव में यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर देगा। क्योंकि वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे मीडिया प्रतिष्ठानों में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च के आभाव में हम अपना काम बेहतर तरीके से नही कर पायेंगे।
UPI : aakhirisach@postbank
Paytm : 8090511743