GA4

ग्राम नानऊ करीब 100 साल पुरानी ईदगाह, हाइवे चौडी़करण में बाधा, गाँव वाले अन्यत्र जगह दिये जानें पर हटाने को तैयार है- अलीगढ़

Spread the love

yogi sarkar will get 100 years old idgah removed in aligarh special reason for widening of kanpur na

जमीन के लिए लड़ने वालों के लिए अलीगढ़ के कस्बा अकराबाद के नानऊ गांव के लोगों ने मिसाल पेश की है। अलीगढ़-कानपुर नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण में बाधा बन रही 100 साल पुरानी ईदगाह को हटाने के लिए बिना किसी कानूनी पचड़े व विवाद के हटाने पर सहमित बना दी।

अब ईदगाह गांव में ही ग्रामसभा की जमीन पर बनाई जाएगी। पूर्व में भी इसी हाईवे निर्माण के लिए गांव पनैठी के लोगों ने इसी तरह से मस्जिद हटाए जाने पर सहमित दी थी।

नेशनल हाईवे-91 के अंतर्गत अलीगढ़-कानपुर सेक्शन का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इस हाईवे को फोरलेन व सिक्सलेन करने के लिए कार्रवाई जारी है। जनपद में गांव बौनेर से गोपी तक करीब 15 गांवों की 53 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है। इसके एवज में अब तक करीब डेढ़ अरब का मुआवजा वितरित किया जा चुका है। हाईवे के चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित हो रही जमीन में अकराबाद के ग्राम नानऊ करीब 100 साल पुरानी ईदगाह भी जद में आई।

एनएच व भूमि अध्यापित विभाग के अधिकारियों ने धार्मिक स्थल होने के चलते स्थानीय लोगों से संपर्क साधा। इस पर गांव के पूर्व प्रधान नजीर व अजमेरी खां सहित 17 लोगों ने प्रशासन को गाटा संख्या-840 में स्थित ईदगाह को स्वयं ही स्थानान्तरण करने के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा। जिसके बाद चौड़ीकरण के कार्य को आगे बढ़ाते हुए ईदगाह को शिफ्ट करने का कार्य प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया है।

ईदगाह के लिए जमीन का नहीं हुआ अभी निर्धारण।

नई ईदगाह बनाए जाने के लिए गांव में अभी तक जमीन का निर्धारण नहीं हो सका है। कोरोना काल के बाद बीते दिनों तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के लोगों ने डीएम चंद्रभूषण सिंह के सामने ईदगाह के लिए जमीन दिए जाने को पत्र सौंपा। चंद्रभूषण सिंह, डीएम ने बताया कि अलीगढ़-कानपुर के चौड़ीकरण के लिए ग्राम नानऊ में ईदगाह शिफ्ट कराए जाने के संबंध में गांव के लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया था। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। -नजीर, पूर्व प्रधान, नानऊ कहते हैं कि अलीगढ़-कानपुर हाईवे के चौड़ीकरण में गाटा संख्या-840 में ईदगाह थी। जिसे दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। अब ग्राम सभा की जमीन पर नई ईदगाह का निर्माण कराया जाएगा।

Please Save

www.aakhirisach.com

आज एक मात्र ऐसा न्यूज़ पोर्टल है जोकि “जथा नामे तथा गुणे के साथ” पीड़ित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा कर उनकी आवाज मुख्य धारा तक ले जा रहा है।

हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार पोर्टल पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक जातियों का फर्जी SC-ST एक्ट के मामलों से हो रहे लगातार शोषण को ये कुछ जमीन के आखिरी व्यक्ति प्रकाश में लाए हैं।

यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव जिम्मेदारों के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने वाले आर्थिक भार को सहने के लिए इन्हे आज समाज की आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये रखने व गुणवत्ता को उत्तम रखने में हर माह टीम को लाखों रूपए की आवश्यकता पड़ती है। हमें मिलकर इनकी सहायता करनी है वर्ना हमारी आवाज उठाने वाला कल कोई मीडिया पोर्टल नहीं होगा। कुछ रूपए की सहायता अवश्य करे व इसे जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता के अभाव में यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर देगा। क्योंकि वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे मीडिया प्रतिष्ठानों में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च के आभाव में हम अपना काम बेहतर तरीके से नही कर पायेंगे।

UPI : aakhirisach@postbank

Paytm : 8090511743

Share
error: Content is protected !!