GA4

दलित फौजी, व झोला छाप डाक्टर नें पुलिस विभाग के ब्राह्मण परिवार का जीना किया दूभर, उत्पीड़न की श्रंखला- कुण्डा विधान सभा।

Spread the love


आज हम आपको ले चलते हैं, प्रतापगढ़ जनपद के विधान सभा कुण्डा के गाँव खोथई जहां एक ब्राह्मण परिवार पर एक दलित (धोबी) परिवार जिसे पूर्व में खोथई गाँव में बसाने का श्रेय इसी ब्राह्मण परिवार को जाता है। जबकि दूसरे गाँव से इन्हें इनके सुकृत्यों के कारण भगा दिया गया, तब इसी परिवार नें इनको अपनी एक बीघा देकर गाँव में बसाया परवरिस व संस्कार में ब्राह्मण परिवार का उक्त कथित शोषित दलित परिवार को दिया, समय के साथ बदलाव हुआ, उक्त कथित दलित परिवार सरकार की व्यवस्था में सहयोग करते हैं मतलब आयकर देते है।

दूसरा पक्ष ब्राह्मण परिवार भी सरकारी व्यवस्था संचालन के सहयोगी हैं, अन्तर बस इतना है कि दलित परिवार फौज से जुड़ा है, जबकि ब्राह्मण परिवार पुलिस विभाग से जुड़ा है, पुलिस विभाग से जुड़े ब्राह्मण परिवार को यह सब केवल इसलिए क्योंकि स्थानीय सत्ता से लेकर केन्द्रीय सत्ता तक सभी दलित वोट बैंक को केवल और केवल साधने में जुटकर ब्राह्मण परिवार को प्रताड़ित करवाने में सहभागी हैं।

पीड़ित परिवार का एक पत्र टूटी फूटी जानकारियों के साथ। कुछ संशोधनोपरान्त। 

“श्रीमान,
मैं देवेंद्र कुमार मिश्र पुत्र प्रकाश बाबू मिश्र ग्राम पूरे खोथई पोस्ट- मालवा छेजई पुर थाना बाघराय तहसील कुंडा प्रतापगढ का निवासी हूं।
मेरा जमीनी विवाद अवधेश कनौजिया, मुकेश कनौजिया, गीतेश कनौजिया पुत्र राम बहादुर कनौजिया हमारी जमीन पर जबरन कब्जा कर बौंद्रीवाल (चहारदीवारी) 12/10/2019 बनवा रहे थे।

मना करने पर sc st act की धमकी देते हुए काम को नही रोके।
तब हम लोगो ने अपनी जमीन की नाप के लिए हकबरारी किया पर विभाग में स्थानीय राजनैतिक हस्ताक्षेप के कारण नाप नही की गयी।
नाप न होने के कारण हम लोग दीवानी किए तब जाके पुलिस के माध्यम से काम को हम लोगो ने रुकवाया। ( मजेदार बात यह है कि कथित तौर पर पुलिस विभाग के लिए सही को गलत व गलत को सही साबित करने में पूरा साथ व संरक्षण देती है लेकिन इस घटना क्रम में स्थानीय पुलिस पार्टी द्वारा पुलिस जाति को सानिध्य व संरक्षण न देकर विरोधी पक्ष को संरक्षण दिया गया।)
तब अवधेश कनौजिया के राजनैतिक संरक्षण दाता प्रफुल्ल सिंह उर्फ डब्बू सिंह माननीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) के संरक्षण प्राप्त कथित पूर्व प्रमुख की अगुवाई में मेरे गाँव में ही एक समझौता हुआ जिसको अब अवधेश कनौजिया नही माने।
तथा रात को अपनी बाउंड्री वॉल उठा लिए तब हम लोग राजा भैया के यहां गए तब गुड्डू सिंह नें गेट से ही मेरा पत्र लिया देखा व  हमें  गेट से ही वापस होने के लिए मजबूर कर दिया, गुड्डू सिंह नें कहा निर्णय जो किया था वो क्या गलत है, मेरे द्वारा यह बताया गया कि कन्नौजिया परिवार नें आपके निर्णय के खिलाफ निर्माण किया है, गुड्डू सिंह नें कहा वो मैने ही बनवाया हैं। जाकर घर बैठो, नही नेतागीरी *** में घुसेड़  देंगे।

उसी समय गाँव में अवधेश कनौजिया और उनके भाई लोग मिलकर अपनी बाउंड्री थोड़ा तोड़ दिए और साजिश करके sc st act राजनैतिक हस्ताक्षेप करके कायम करा दिए।

उक्त जांच में हम लोगों के निर्दोष साबित हो जाने के बाद भी आए दिन अपने अलग अलग भाई के नाम से प्रार्थना पत्र देकर पुलिस के माध्यम से धमकी दिलवाते रहते हैं।

अभी 25/07/2021 को शाम 5बजे S I विनोद कुमार (जो कि दलित हैं) ने मेरे घर पर आकर धमकी देते हुए बताया कि अब तुम लोगो को जेल जाने से कोई नही रोक सकता।

पुराना पत्र

इस बार अपने छोटे भाई गीतेश कनौजिया के नाम से नया प्रार्थना पत्र दिलवा कर आए दिन हम लोगो को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। जबकि उक्त व्यक्ति गीतेश कन्नोजिया झोला छाप डाक्टर के साथ ही, भीम आर्मी का बहुत बड़ा समर्थक है, व गैर दलित समुदाय का कट्टर विरोधी भी है। लेकिन यह दलित परिवार देवेंद्र की दादी के नाम क्रय की गयी बैनामें की जमीन पर जबरन उक्त निर्माण करवाया है।

Please Save

www.aakhirisach.com

आज एक मात्र ऐसा न्यूज़ पोर्टल है जोकि “जथा नामे तथा गुणे के साथ” पीड़ित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा कर उनकी आवाज मुख्य धारा तक ले जा रहा है।

हाथरस केस से लेकर विष्णु तिवारी के मामले पर निष्पक्ष पत्रकारिता से आखिरी सच टीम के दिशा निर्देशक ने अपना लोहा फलाना दिखाना समाचार पोर्टल पर मनवाया है। सवर्ण, पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक जातियों का फर्जी SC-ST एक्ट के मामलों से हो रहे लगातार शोषण को ये कुछ जमीन के आखिरी व्यक्ति प्रकाश में लाए हैं।

यह पोर्टल प्रबुद्ध व समाज के प्रति स्वयंमेव जिम्मेदारों के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आने वाले आर्थिक भार को सहने के लिए इन्हे आज समाज की आवश्यकता है। इस पोर्टल को चलाये रखने व गुणवत्ता को उत्तम रखने में हर माह टीम को लाखों रूपए की आवश्यकता पड़ती है। हमें मिलकर इनकी सहायता करनी है वर्ना हमारी आवाज उठाने वाला कल कोई मीडिया पोर्टल नहीं होगा। कुछ रूपए की सहायता अवश्य करे व इसे जरूर फॉरवर्ड करे अन्यथा सहायता के अभाव में यह पोर्टल अगस्त से काम करना बंद कर देगा। क्योंकि वेतन के अभाव में समाचार-दाता दूसरे मीडिया प्रतिष्ठानों में चले जाएंगे। व जरूरी खर्च के आभाव में हम अपना काम बेहतर तरीके से नही कर पायेंगे।

UPI : aakhirisach@postbank

Paytm : 8090511743

Share
error: Content is protected !!