धरई के कोड़री जंगल में मिली 21 वर्षीय अज्ञात युवती की मिली लाश।
सलोन। सलोन कोतवाली अंतर्गत धरई के कोडरी जंगल मे संदिग्ध परिस्थितियों एक(21)वर्षीय युवती का अज्ञात शव बरामद हुआ है।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। युवती के गले मे रस्सी से गला घोंटने के निशान मौजूद है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवती को मार कर जंगल मे लाकर फेका गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा धरई गांव के कोडरी जंगल मे अज्ञात 21 वर्षीय युवती की लाश मिलने से सनसनी मच गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सलोन पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर छानबीन शुरू कर दी हैं। पुलिस के मुताबिक युवती ने गुलाबी कलर का सलवार और सफेद रंग का का शूट पहन रखा है। युवती के शव की शिनाख्त के लिए ग्रामीणों से पूंछतांछ की गई। लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी।
पुलिस के मुताबिक युवती ने दोनों हाथों में लाल कलर का कड़ा पहन रखा है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब लोग शौच के लिए निकले तब घटना की जानकारी हुई। युवती गले मे एक रस्सी पड़ी हुई मिली है। आशंका जताई जा रही है कि युवती की गला घोंटकर उसकी हत्या कर लाश को कोडरी जंगल मे लाकर फेका दिया गया है।
थानाध्यक्ष सलोन पंकज त्रिपाठी ने बताया की युवती का शव कोडरी जंगल मे पाया गया है। शव की शिनाख्त नही हो पाई है। शव को फिलहाल पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
हम जमीन से जुड़े उन मुद्दों को उठानें के लिये प्रतिबद्ध हैं, हमारे सभी सहयोगी समाज के प्रति स्वयंमेव संकल्पित हैं। हम समस्या की वास्तविक सच्चाई को निकालकर समाज के समक्ष रखते हैं।
10 अप्रैल से आज तक कई ऐसे जमीनी मुद्दे समाज के समक्ष रखे हैं जो।
प्राकृतिक सत्य व सनातनी मूल्यों को आत्मसात् करने के कारण कोई भी प्रोपैगंडिक नियोजित षड़यंत्र हमें समाप्त करने हेतु लगातार प्रयासरत् हैं। उन विशाल मानवता के लिए अभिशाप संगठनों से लड़ते हुए वास्तविक जमीनी पड़ताल हम आपतक अपने अल्प संसाधनों में ला पाने में सक्षम नही हो पा रहें हैं।
अनुरोध है कि आप सभी हमें दैनिक/साप्ताहिक/पाक्षिक य मासिक सहयोग दें जो सम्भव हो दें…..
8090511743@postbank/ Paytm/ Phonepe & Google pay too.