दिव्यांग के साथ दो अन्य पर जानलेवा हमला, पुरानी कहासुनी का विकृत रूप, सलोन रायबरेली।
सलोन। पुरानी रंजिस को लेकर घात लगाए बैठे दबंगो ने सगे भाइयों पर हमला बोल दिया। घटना में एक युवक की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया है। वही पुलिस ने जानलेवा हमले की घटना को मामूली एनसीआर के रूप में दर्ज किया है।
हालांकि घटना के 16 घण्टे बीत जाने के बावजूद अभी तक आरोपी युवको की गिरफ्तारी नही हुई है। सलोन क्षेत्र के बैरहना मजरे बेवली निवासी धीरेंद्र और सुरेन्द्र पुत्रगण शीतला प्रसाद वा एक अन्य युवक दिव्यांग संजय के साथ बाइक से बैठकर बसन्तगंज पिता के लिए दवा लेने जा रहा था।इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे अनिल, जितेंद्र पुत्रगण श्री किशन निवासी राघवराय का पुरवा ने बाइक सवार युवकों का रास्ता रोक लिया।इस दौरान दिव्यांग युवक संजय ने रास्ता रोके जाने का कारण पूछा तो दबंगो ने उसे पीटना शुरू कर दिया।वही विरोध करने पर धीरेंद्र कुमार के सिर पर ईंट से हमला बोल कर उसे घायल कर दिया।
पीड़ित युवक के मुताबिक तो उसे लाठियो से जमकर पीटा गया। ज्ञात हो कि दस दिन पूर्व भी इन्ही आरोपी लड़को से घायल युवक के भाई सुरेन्द्र से कहासुनी हुई थी। तब बड़े बुजुर्गों के समझाने पर मामला शांत हो गया था।
लेकिन बुधवार की रात दोनों आरोपी युवको ने धीरेंद्र के ऊपर जानलेवा हमला बोलकर भाग निकले। जबकि पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है।
थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
हम जमीन से जुड़े उन मुद्दों को उठानें के लिये प्रतिबद्ध हैं, हमारे सभी सहयोगी समाज के प्रति स्वयंमेव संकल्पित हैं। हम समस्या की वास्तविक सच्चाई को निकालकर समाज के समक्ष रखते हैं।
10 अप्रैल से आज तक कई ऐसे जमीनी मुद्दे समाज के समक्ष रखे हैं जो।
प्राकृतिक सत्य व सनातनी मूल्यों को आत्मसात् करने के कारण कोई भी प्रोपैगंडिक नियोजित षड़यंत्र हमें समाप्त करने हेतु लगातार प्रयासरत् हैं। उन विशाल मानवता के लिए अभिशाप संगठनों से लड़ते हुए वास्तविक जमीनी पड़ताल हम आपतक अपने अल्प संसाधनों में ला पाने में सक्षम नही हो पा रहें हैं।
अनुरोध है कि आप सभी हमें दैनिक/साप्ताहिक/पाक्षिक य मासिक सहयोग दें जो सम्भव हो दें…..
8090511743@postbank/ Paytm/ Phonepe./Googlepay.