GA4

श्री राम एअरपोर्ट के 28 विस्थापितों को दिये गये आवासीय पट्टे, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ शीघ्र। ।

Spread the love

अयोध्या (विकल्प त्रिपाठी की रिपोर्ट)। विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेष कुमार पांडेय ने राजकीय हवाई पट्टी को मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के रूप में विकसित किये जाने में आपसी सहमति से विस्थापित हो रहे धरमपुर सहादत के 28 निवासियों को आज ग्राम मिर्जापुर शमसुद्दीनपुर में आवास हेतु प्रदत्त की गयी भूमि का प्रमाण पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि राजकीय हवाई पट्टी को मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के रूप में विकसित किये जाने में धरमपुर सहादत के प्रभावित लोगों में से काफी संख्या में लोगों ने आपसी सहमति से अपनी जमीन बैनामा कर दिया है। अब तक लगभग 25 एकड़ जमीन तथा लगभग 60 लोगों द्वारा अपनी आवासीय भूमि का बैनामा किया जा चुका है। इनमें से आज 28 और परिवारों को आवासीय भूमि का आवंटन किया गया तथा उन्हें उसका प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने बाकी बचे लोगों सेे भी इस योजना का लाभ लेने की अपील की।

उन्होंने बताया कि पुनर्वासित परिवारों को आवासीय भूमि के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना से भी लाभान्वित किया जायेगा। इसके अन्तर्गत आवास स्वीकृत कराने हेतु परियोजना निदेशक डूडा को निर्देशित किया गया है जो आज ही यहां से इससे सम्बंधित आवश्यक कागज/प्रमाण पत्रों को सम्बंधित परिवारों से प्राप्त कर शीघ्र आवास से सभी को लाभान्वित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये बताया कि अधिक से अधिक लोगों द्वारा एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतु अपनी भूमि का बैनामा कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि बैनामे हेतु बची हुई भूमि के अधिग्रहण का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। अधिग्रहण का नोटीफिकेशन होने पर बैनामे से शेष जो खातेदार हैं, उन्हें मिलने वाले मुआबजे की राशि में बहुत ज्यादा नुकसान होगा क्योंकि भू-अर्जन, पुनर्वासन एवं पुनव्र्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम-2013 के तहत अधिग्रहण की कार्यवाही होने पर नियमानुसार सर्किल रेट का मात्र 02 गुना मुआबजा राशि ही देय होगी जबकि इस समय राज्य सरकार के द्वारा 04 गुना मुआबजा राशि बढ़ी हुई दर पर प्रदान की जा रही है।

जिलाधिकारी ने बैनामा करने हेतु शेष बचे लोगों से अपील कि वे भी बैनामा करके सभी योजनाओं का लाभ लें। तथा कतिपय लोगों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम के अधीन होकर अपना नुकसान न कराएं। उन्होंने बताया कि श्रीराम एयरपोर्ट का टेण्डर फाइनल हो गया है जल्द ही कार्य प्रारम्भ होगा यह आने वाले समय में अयोध्या के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। उन्होंने बताया कि इससे पहले 19 लोगों को आवासीय पट्टा दिया जा चुका है आज 28 लोगों को आवासीय पट्टा दिया गया है।

इस अवसर पर सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इन कालोनियों में सड़क, बिजली, पानी, विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र आदि जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी तथा इसे एक आदर्श कालोनी के रूप में विकसित किया जायेगा।

सहयोग करें हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानि पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा

आर्थिक सहयोग कर सकते हैं।

8090511743@postbank/ Paytm/ Google Pay/ Phonepe.

Share
error: Content is protected !!