मंटोला गाँव में उमेश मिश्रा की बर्बर हत्या कथित शोषित दलित बागरी जाति बाहुल्य क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक के खास सजातियों द्वारा घटना को अंजाम।
म. प्र. गुनौर। बागरी समाज हरिजन नही सामन्त है। मंटोला बागरी बाहुल्य गाँव मे युवक चिल्लाता और दया की भीख मांगता रहा। लेकिन किसी ने नही बचाया घू- धू कर जलता रहा युवक ब्राह्मण था तो क्या मानव की मानवीय संवेदना मर चुकी थी।
मंटोला बागरी जाति बाहुल्य गाँव मे की गई घटना बड़ी ह्रदय विदारक और घृणित है।
उमेश कुमार मिश्रा निवासी इटवा दुबहिया जिला पन्ना अपने दुपहिया वाहन से किसी काम से 25/07/21 को लग भग दोपहर 12 बजे ससुराल हथकुरी जा रहे थे देवेन्द्रनगर सलेहा मार्ग पर ग्राम मनटोला जहा पूरी आबादी ही बागरी समुदाय की है। वहा मुख्य मार्ग के दोनो ओर बिल्कुल सडक से मकान बने हुए है।
रोड अत्यंत संकीर्ण है इसके अलावा स्पीड ब्रेकर लगभग आठजगह बने हुए है।अजनवी व्यक्ति के लिये बहुत ही धोखे होते है, साथ ही गाँव के पास अंधा मोड़ भी है।
महज इत्तेफाक था की आपस मे दुपहिया वाहन टकरा गये।चश्मदीदो का कहना है कि, बागरी युवक अपने सजातीय साथी के साथ जा रहे थे, महज हल्कि घटना से अक्रोशित युवको ने पहले लाठी डन्डो से बेदम पिटाई की लोगो का कहना है कि, इतना मारा की हाथ और पैर तोड दिये एक पैर शरीर से बिल्कुल अलग हो गया। हालत बिल्कुल नाजुक देख कर युवक को उठाकर बाईक के ऊपर लिटा कर टंकी से पैट्रोल निकालकर छिडक कर आग लगा दी।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के अति करीबी लोग थे, जिनके द्वारा सूचना पुलिस थाना देवेन्द्र नगर को दी गई, जले युवक को मरणासन्न अवस्था में बिरला अस्पताल भेजा गया। जहा उपचार के दौरान मौत हो गई। चूँकि आरोपी बागरी है, तो बागरी कभी वास्तविकता की जानकारी नही देंगे। साथ ही वर्तमान विधायक के खासम खास हैं, जिन्होंने मृतक के साथ यह घटना की है व भी सजातीय है।
जो विधायक से सम्बन्ध खराब ना हो चाहे एक ओर उमेश की आग मे आहुति हो जाय। ऐसी क्रूरतम नृशंस हत्या से मानवीय दिल दहल गया।
घटना दिनांक को शायद सूचना दर्ज नही की गई चूकी फरियादी का पूरा मुह तीव्र ज्वलशील द्रव्य से जलाया गया था पूरा मुह फूल गया था।
दूसरा राजनैतिक दबाव था तीसरा फरियादी के ना पिता ना भाई है। मात्र दो अबोध बेटे है। ऐसी परिस्थतियो मे पुलिस ही प्रथम सूचना कर्ता की बहैसियत मामला पंजीकृत कराया जा सकता था। जो नहीं हुआ।
जो प्रश्न चिन्ह है। टक्कर थोडी थी या जोरदार थी बाईक मे आग लगने का सवाल ही नही उठता ट्रक और बसो मे आग लगने के कतिपय कारण हो सकते है। शायद यह मोटरसाइकिल की मध्यप्रदेश मे पहली घटना होगी जिसमे बाईक मे आग लगी और युवक अपना बचाव नही कर पाया हवाई जहाज मे लोगो को बचते देखा और सुना गया है।
बागरी चूकी हरिजन वर्ग मे आते है। लेकिन रहनसहन राजसी है उपनाम सिंह लिखते है। सोच भी सामन्त शाही है। लगभग ब्राह्मणो की चुनावी पसंद बागरी ही है इससे विधायक बनना आसान है जबकि ब्रहमणो और वास्तविक हरिजनो का इस कोम ने जीना दुस्वार कर दिया है। फुलवारी मे पान्डेय परिवार मे हत्या दिन दहाड़े कर दी थी भटहर मे दलित युवती के साथ खेत मे जबरन बलात्कार किया गया युवक द्वारा बलात्कार के बाद दलित युवती के सारे कपडे ले गये, इस घटना मे तत्कालीन निर्वाचित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि के भाई बन्धू थे।
लोगोके उग्र अन्दोलन की बजह से थाना देवेन्द्रनगर प्रभारी ने बलात्कार का मुकदमा देरी से कायम किया था।
उमेश मिश्रा की बिरला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जिला अस्पताल सतना मे शव बिच्छेदन कर अन्तिम संस्कार को शव परिजनो को सौप दी दिया गया है।
सहयोग करें हम देशहित के मुद्दों को आप
लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके
कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और
हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे
रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए
हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा
आर्थिक सहयोग करें।
8090511743
@Googlepay/ Paytm/ Phonepe/ postbank