बीजेपी नियोजित लव जिहाद की आँच पहुँची मेरठ से न्यूयॉर्क, अल्पसंख्यक मोर्चा पदाधिकारी पर मुकदमा।
न्यूयॉर्क की युवती से मेरठ शहर के नदीम का दो साल पहले फेसबुक के जरिए प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ। दोनों ने निकाह कर लिया। इसके बाद युवती को पता चला कि नदीम दो बच्चों का पिता है तो उसने हंगामा कर दिया। इस मामले में थाने में भी शिकायत की गई है। बताया गया कि नदीम भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे से जुड़ा हुआ है।
बताया गया कि 2018 में खैर नगर के नदीम की न्यूयॉर्क की लड़की से फेसबुक पर दोस्ती हो गई थी। दोनों में प्यार हुआ और इसके बाद लड़की मेरठ में आ गई। दिल्ली रोड स्थित एक फार्म हाउस में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद लड़की न्यूयॉर्क वापस लौट गई थी। वह दोबारा लौटी तो उसे पता चला कि नदीम शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी है।
इसके बाद महिला ने हंगामा कर दिया और देहलीगेट थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने नदीम को थाने में बुला लिया दोनों पक्षों के बीच घंटों बातचीत चली। पुलिस ने बताया है कि लॉकडाउन के चलते महिला न्यूयॉर्क से नहीं आ पाई थी। दोनों के बीच अब समझौते की बात चल रही है।
सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि न्यूयॉर्क की महिला की तहरीर आई है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है। दोनों पक्षों के बीच भले ही समझौते की बात चल रही हो, लेकिन पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करेगी। महिला जो भी शिकायत देगी उस पर मुकदमा दर्ज होगा।
हम जमीन से जुड़े उन मुद्दों को उठानें के लिये प्रतिबद्ध हैं, हमारे सभी सहयोगी समाज के प्रति स्वयंमेव संकल्पित हैं। हम समस्या की वास्तविक सच्चाई को निकालकर समाज के समक्ष रखते हैं।
10 अप्रैल से आज तक कई ऐसे जमीनी मुद्दे समाज के समक्ष रखे हैं जो।
प्राकृतिक सत्य व सनातनी मूल्यों को आत्मसात् करने के कारण कोई भी प्रोपैगंडिक नियोजित षड़यंत्र हमें समाप्त करने हेतु लगातार प्रयासरत् हैं। उन विशाल मानवता के लिए अभिशाप संगठनों से लड़ते हुए वास्तविक जमीनी पड़ताल हम आपतक अपने अल्प संसाधनों में ला पाने में सक्षम नही हो पा रहें हैं।
अनुरोध है कि आप सभी हमें दैनिक/साप्ताहिक/पाक्षिक य मासिक सहयोग दें जो सम्भव हो दें…..
8090511743@postbank/ Paytm/ Phonepe/googlepay