आकाशीय बिजली गिरने से हुई एक किशोर की मौत,और दूसरा घायल,
वाराणसी के सिंधोरा थाना क्षेत्र के जाठी में शुक्रवार को बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। अच्छेलाल राजभर का पुत्र प्रीतम (14 वर्ष) तथा बालकिशुन राजभर का 14 वर्षीय पुत्र मिंटू सुबह 11 बजे गांव के उत्तरी छोर पर स्थित एक पोखरे के पास बकरी चराने गए थे। तभी अचानक तेज गरज के साथ बारिश व बिजली गिरी। जिसके चपेट में प्रीतम व मिंटू आ गए।

https://aakhirisach.com/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220222-WA0011.jpg
प्रीतम की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन मिंटू अचेत हो गया।
जब थोड़ी दूर पर स्थित ग्रामीणों ने घटना को देखा तो भाग कर वहां पहुंचे और दोनों को आननफानन एक निजी अस्पताल ले गए जहां प्रीतम को मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल मिंटू को पुलिस की मदद से चोलापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।

इधर, इस घटना की जानकारी के बाद क्षेत्रीय विधायक डॉ अवधेश सिंह जाठी गांव पहुंचे। मृत और घायल बालक के घर पहुंचकर घटना के प्रति दुख जताया। फोन कर एसडीएम पिंडरा गिरीश कुमार द्विवेदी को सीएम आपदा राहत कोष से मिलने वाली पांच लाख रुपए की मिलने आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए।
Please Donate us your little kind bit at least Rs. 1/- Per Day/ Week or Month as you like..
UPI …….. 8090511743