अयोध्या। कथावाचक पंडित आनंदाचार्य से गांव के दबंग लोगों ने की मारपीट। दबंग युवक है रुदौली से भाजपा विधायक राम चंद्र यादव के भतीजे। पीड़ित ने मीडिया को बयान देते हुए बताया वह अपने 27 दिन के बच्चे को पत्नी के साथ ले जा रहा था डाक्टर के यहां दवा दिलाने। उसी बीच सफारी सवार अवधेश चंद्र यादव, अवनीश चंद्र यादव अन्य दो लोगों ने बीच रास्ते में गाड़ी रोक कर की गाली गलौज व मारपीट फाड़े कपड़े। पीड़ित युवक ने बयान देते हुए बताया आयेदिन होती है हम लोगों के साथ ये घटना हमारा गांव बन चुका है आतंक का पर्याय। सत्ता की हनक दिखाकर किया जाता है हम लोगों का आये दिन शोषण। खंडासा थाना क्षेत्र के घटौली गांव का मामला।
जी हां अयोध्या जनपद के थानान्तर्गत घटौली गांव का मामला प्रकाश में आया है। जहां कथावाचक आनंद आचार्य का चार पहिया गाडी़ खरीदना सत्ताधारी पार्टी के विधायक रामचन्द्र यादव के परिवार के कोपभाजन का कारण बना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कथावाचक आनंद आचार्य नें एक चार पहिया गाडी़ खरीदी थी जो माननीय विधायक जी व उनके परिवार को अच्छा नही लगा जब से आनंद नें गाडी़ लिया तब से उक्त युवक आये दिन उनको रास्ते में ऐसी जगह गाडी़ सामनें लगाकर रोंकता है, जहाँ दो गाड़ियां एक दूसरे को ओवरटेक य आमनें सामनें से क्रास नहीं कर सकती हैं।
लेकिन उक्त घटना में थाना स्थानीय द्वारा अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नही की गयी है, आखिर हो भी क्यों सत्ता व विधायक की हनक के समक्ष पुलिस बौनी जो है।
यदि आप चाहते हैं कि आखिरी सच परिवार की कलम अविरल ऐसे ही चलती रहे कृपया हमारे संसाधनिक व मानवीय संम्पदा कडी़ को मजबूती देनें के लिये समस्त सनातनियों का मूर्तरूप हमें सशक्त करनें हेतु आर्थिक/ शारीरिक व मानसिक जैसे भी आपसे सम्भव हो सहयोग करें।aakhirisach@postbank
One thought on “फैजाबाद कथा वाचक आनंद आचार्य पर सत्ताधारी विधायक के भतीजे नें किया जानलेवा हमला, विधायक बना रहे सुलह का दबाव, शिकायत नही लिखी गयी अभी।”
अत्यंत निंदनीय घटना