GA4

गलत नीतियों का विरोध संघर्ष व विजय तक की गाथा का नाम है निहारिका त्रिपाठी #Welldone_Niharika_Tripathi

Spread the love


माइक्रोब्लॉगिंग वेब साइट ट्वीटर पर आज सवर्ण व ब्राह्मण समुदाय द्वारा मध्यप्रदेश में एक ब्राह्मण बेटी निहारिका त्रिपाठी द्वारा गलत का संवैधानिक रूप से साबित कर हाईकोर्ट का निर्णय सामान्य वर्ग के हित में करवाये जानें के समर्थन में #Welldone_Niharika_Tripathi चलाया जा रहा है। जो आज देर रात तक चलता रहेगा।


mp reservation


निहारिका त्रिपाठी मध्यप्रदेश की एक आम अभ्यर्थी थी। जिन्होंने अधिकारी बनने की उम्मीद लिए राज्य लोक सेवा आयोग 2019 की परीक्षा दी, ओपन कैटेगरी से, एमजीआर जब रिजल्ट घोषित किया गया तब रोल नम्बर लिस्ट में नही आया इसके बाद अवलोकन कर्म पर पता चलता है कि ओपन कैटेगिरी में 40% अनारक्षित वर्ग के हिसाब से सीटें न देकर माननीय न्यायालय के उस आदेश की अवहेलना की गई जो कि 27%अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण पर रोक लगाता है।



इसके बाद निहारिका द्वारा अवमानना याचिका दायर की गई 16 फरवरी इस याचिका पर माननीय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के सम्मुख सुनवाई में अधिवक्ता श्री आदित्य संघी ने निहारिका का पक्ष रखा, लगभग एक घण्टे चली बहस में न्यायालय ने स्पष्ट किया कि 27%आरक्षण दिये जाने पर रोक जारी रहेगी और इसे राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में लागू नहीं किया जा सकता, अतः निहारिका को राहत pradan करने और मैन्स pariksha के रिजल्ट को संशोधित करने सम्बन्धी निर्देश दिए गा।



कौन हैं निहारिका त्रिपाठी

निहारिका त्रिपाठी मध्यप्रदेश के एक मध्यमवर्गीय परिवार की लड़की है, जिन्होंने अपनी पुरानी नौकरी छोड़कर तैयारी का मन बनाया, इंदौर जैसी जगह पर परिवार से दूर रही, सामान्य वर्ग की छात्रा जो कि माध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं, राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए प्रयासरत हैं।


यदि आप चाहते हैं कि आखिरी सच परिवार की कलम अविरल ऐसे ही चलती रहे कृपया हमारे संसाधनिक व मानवीय संम्पदा कडी़ को मजबूती देनें के लिये समस्त सनातनियों का मूर्तरूप हमें सशक्त करनें हेतु आर्थिक/ शारीरिक व मानसिक जैसे भी आपसे सम्भव हो सहयोग करें।aakhirisach@postbank

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!