सलोन ब्लाक प्रमुख पति/ प्रतिनिधि को हिंदू वाहिनी के जिला प्रभारी जितेंद्र सिंह का आया फोन, कमल खिलानें का दबाव, 10 के बाद ब्लाक में घुसनें का दिया हवाला।
रायबरेली के सलोन विधानसभा सीट पर आज वोटिंग है। इसी दौरान हिंदू वाहिनी के जिला प्रभारी जितेंद्र सिंह का एक ऑडियो सामने आया है। जितेंद्र सिंह सलोन ब्लॉक प्रमुख के पति संतोष कुशवाहा को धमका रहे हैं। वह कह रहे हैं कि महाराज जी का आदेश आया है, सिर्फ कमल का फूल खिलना चाहिए। अगर वोटिंग के खिलाफ काम हुआ तो 10 मार्च के बाद ब्लॉक में नहीं घुस पाआगे। कोई नेता बचा नहीं पाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने फोन पर गाली-गलौज और अभद्रता भी की। ऑडियो सामने आने के बाद लोगों में इसकी काफी चर्चा हो रही है। हालांकि, आखिरी सच वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, मामले को लेकर जितेंद्र सिंह से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं रिसीव हुआ।
कमल के लिए वोट करवाना है
बताया जा रहा है कि 26 मार्च की रात जितेंद्र सिंह ने ब्लॉक प्रमुख पति संतोष कुशवाहा को फोन किया। जितेंद्र ने बीजेपी प्रत्याशी अशोक कोरी के पक्ष में मतदान कराने की धमकी दी। कहा कि कहां पर हो और कितनी देर में आओगे। संतोष ने बताया कि वह शादी में है। जितेंद्र ने कहा कि घर नहीं जाना, आज की रात चुनाव की रात है। आपकी ड्यूटी लगी है हमारे साथ। आपको कमल के लिए वोट करवाना है। आप हमारे साथ मौर्य समाज में चलेंगे। आपको प्रचार करना है।

गोरखपुर से आदेश आया है
उन्होंने कहा कि गोरखपुर मंदिर से आदेश है आपके लिए। ब्लॉक प्रमुख सलोन भाजपा के लिए वोट करवाएं। आपको भाजपा के पक्ष में वोट मांगना पड़ेगा। अगर नहीं करना है तो महाराज जी का कहना है कि 10 मार्च को ब्लॉक में घुसना नहीं। भाजपा का सिंबल लेकर तुम सपा का प्रचार करोगे। हिम्मत हो तो 10 मार्च के बाद ब्लॉक आओ। वहीं, मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सलोन ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं आया है। शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी।
यदि आप चाहते हैं कि आखिरी सच परिवार की कलम अविरल ऐसे ही चलती रहे कृपया हमारे संसाधनिक व मानवीय संम्पदा कडी़ को मजबूती देनें के लिये समस्त सनातनियों का मूर्तरूप हमें सशक्त करनें हेतु आर्थिक/ शारीरिक व मानसिक जैसे भी आपसे सम्भव हो सहयोग करें।aakhirisach@postbank