अभाविप पूर्व शहर अध्यक्ष सचिन तिवारी व एक अज्ञात पर चौकी इंचार्ज शास्त्री नगर सुल्तानपुर नें लगाया एससी एसटी एक्ट, जबकि यथार्थ ठीक उलट, हमारी आखिरी रिपोर्ट।
पुलिस विभाग की सरकारी खिलाई व परवरिश पर 19 साल का सचिन तिवारी पड़ गया भारी, चौकी इंचार्ज शास्त्री नगर सुल्तानपुर के साथ गाली गलौज किया जहाँ कोतवाली नगर सुल्तान पुर मे चौकी इंजार्ज शास्त्री नगर द्वारा दर्ज शिकायत में अभियुक्त कालम में सचिन तिवारी व एक अज्ञात लिखवाया गया है, वहीं घटना की विस्तृत जानकारी पैनल में तीनों के द्वारा सरकारी काम में बाधा व गाली गलौज लिखवाया जाता है।
जबकि घटना की वास्तविकता यह है कि रामकिशोर रावत चौकी इंचार्ज, तिवारी जाति सुनते हैं, तत्काल सचिन द्वारा चलाई जा रही गाडी़ का चालान सचिन के ड्राइविंग लाइसेंस पर करते हैं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार (नाम व फोटो न सामनें लानें की शर्त) पर बताया गया कि तिवारी के साथ ही रामकिशोर रावत मां बहन की भद्दी – भद्दी गालियां दी गयीं, केवल तिवारी को ही मारा गया है, जबकि ठाकुर शिवम् सिंह व सौरभ सिंह यादव जो कि साथ थे, एक शब्द भी नही बोला गया है, रामकिशोर रावत द्वारा सचिन तिवारी को सीटियाबाजी करने आये हो कहकर खुलेआम रोड पर पीटा जाता है।
जब उक्त शिकायत लेकर पीड़ित सचिन अपनी एफाईआर लिखवाकर आता है, जिसमें उक्त एससी चौकी इंचार्ज के द्वारा गाली गलौज व बर्बर मारपीट खुलेआम शहर की सड़क पर करना दिखाये जानें के समय 00 बजकर 16 मिनट पर दिनांक 15 मार्च को अभियोग संख्या 243/ धारा 323, 504 व 506 दर्ज किये जाता है।
@PROCell19 @Uppolice ये विद्वेश पूर्ण शिकायत क्यूँ?
शर्म आनी चाहिए आपके रावत साहब को, 19 साल के लड़के, इनकी विभागीय ट्रेनिंग व खिलाई पर भारी पड़ रहें है।
ऐसे संकुचित मांसिकता से ग्रसित चौकियों पर इंचार्ज बनाये जाते हैं?
रिपोर्ट @Aakhiri_Sach पर शीघ्र@Akhilesh_tiwa @sanjaypatijp pic.twitter.com/rB6A7Noz3S— विनय श्रीवास्तव रायबरेली (@VRayabareli) March 16, 2022
https://aakhirisach.com/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220222-WA0011.jpg