GA4

एनजीटी नियमों को दरकिनार कर चित्रकूट में खनन माफिया कर रहे सामाजिक बलात्कार, प्रशासन मौन।

Spread the love

उत्तर प्रदेश में जहां सरकार द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त होनें का दावा किया जा रहा है, वहीं आखिरी सच समाचार अपनें अल्प संसाधनिक माध्यमों से प्रदेश के गलत कामों की श्रंखला लगातार प्रसारित करता आ रहा है उसी कड़ी में जनपद चित्रकूट की राजापुर तहसील अंतर्गत क्षेत्र में चल रही बालू खदानों में एन जी टी के नियमों की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां। खनन माफियाओ में शासन प्रशासन का नही कोई भय बेलगाम नजर आए खनन माफिया।

धौराहरा व तीर धुमाई गंगू बालू खदान में अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों का भारी संख्या में हो रहा परिवहन।शासन प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा अवैध खनन और ओवरलोड परिवहन का यह काला खेल। जिसमें सेटिंग गेटिंग का विशाल साम्राज्य बना कर माफिया सरकार, समाज, प्रकृति व मानवता को लगातार लगा रहे चूना व कर रहे बर्बर बलात्कार।

उपरोक्त लगी दोनों ट्वीटों कों संज्ञान लेकर यदि स्थानीय प्रशासन चाहे तो यह ओवर लोडिंग के चलते हो रही सरकारी राजस्व के नुकसान को जहां एक ओर रोंका जा सकता है, वहीं दूसरी ओर सड़कों की ओवर लोडिंग से हो रही दुर्दशा को दूसरी ओर बंद किया जा सकता है, सरकारी निर्देशों को दरकिनार करके खनन माफिया निर्देशों से पृथक खनन करनें से भी बाज नहीं आते हैं।

आखिरी सच परिवार इन राजनैतिक संरक्षण प्राप्त खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार लिखता आ रहा है, लेकिन चित्रकूट प्रशासन है कि कान में जूँ तक नही रेंगी उनके, वहीं इस पूरे भ्रष्टाचार के खुले आम चल रहे खेल में सभी जिम्मेदार जिम्मेदारियों से विमुख अटैची उद्योग में व्यस्त हैं। अवैध रूप से हो रहे परिवहनों का अक्षरशः दैनिक वीडियो आखिरी सच टीम के स्थानीय सहयोगियों के पास उपलब्ध हैं। यदि प्रशासन की नींद खुल सके तो समाज, शासन, मानवता व प्राकृतिक समन्वयन के लिये बेहतर होगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!