अमेठी। जनपद अमेठी के शिवरतनगंज थाना पुलिस द्वारा फरियादी को ही मां की गंदी गंदी गालियां देते हुए धमकाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल। इस आडियो का सत्यापन आखिरी सच परिवार नही करता है।
ऑडियो में यह कहते हुए साफ सुनाई पड़ रहा है कि पढ़ लो नाम विवेक सिंह है मेरा नाम, राष्ट्रपति से लेकर सीओ तक जहां जाना है जाओ कोई मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाएगा।
अगर पुलिस के खिलाफ कोई भी एप्लीकेशन दिया तो प्रति एप्लीकेशन 5-5 मुकदमें लाद दिए जाएंगे। यही नहीं आज के बाद पुलिस के खिलाफ सोच भी लिया तुमने तो, मैं तुम्हें ऊपर भेज दूंगा यह चैलेंज है मेरा। यह वायरल ऑडियो शिवरतनगंज थानाध्यक्ष विवेक सिंह का बताया जा रहा है।