GA4

बैंक कर्मी गुप्ता व उसके दोस्त चौरसिया नें 19 वर्षीय लड़की को रविवार रात बंधक बनाकर किया बलात्कार, गुप्ता गिरफ्तार चौरसिया फरार।

Spread the love


झांसी। महानगर की पॉश कॉलोनी के फ्लैट में बहाने से बुलाई गई युवती को रात भर फ्लैट के भीतर बंधक बनाकर रखा और बैंककर्मी तथा उसके दोस्त ने युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पूरी रात दरिंदगी झेलने के बाद सवेरे के समय किसी तरह युवती जब अपने घर पहुंची तो वह परिजनों के साथ सीधे थाने गई और आरोपी बैंककर्मी और उसके दोस्त की करतूत थानेदार को बताई। उधर आरोपी बैंक कर्मी ने पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फ्लैट के बाहर ताला लगवा लिया। पुलिस ने ताला तोड़कर भीतर छुपे बैठे बैंककर्मी को अरेस्ट कर लिया है जबकि गैंगरेप में साथ देने वाला बैंक कर्मी का दोस्त फिलहाल फरार है।

झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती और उसकी सहेली की शहर की पॉश कॉलोनी अजय एंक्लेव निवासी अभिषेक गुप्ता और उसके दोस्त मौंठ अखाड़ापुर निवासी ओमप्रकाश चौरसिया के साथ पहले से जान पहचान चली आ रही है। बताया जा रहा है कि रविवार को 19 वर्षीय लड़की और उसकी सहेली अभिषेक गुप्ता एवं उसके दोस्त ओमप्रकाश के साथ चारों इकट्ठे होकर इलाइट चौराहे की तरफ घूमने के लिए गए थे।



इस दौरान सहेली तो तीनों को रास्ते में ही छोड़कर अपने घर चली गई जबकि अभिषेक एवं ओम प्रकाश किसी बहाने से घूमने के लिए साथ आई 19 साल की युवती को अपने फ्लैट पर लेकर चले गए। अंधेरा होने के बाद जब रात के समय युवती ने अपने घर जाने के लिए कहा तो अभिषेक एवं ओमप्रकाश द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और दोनों ने उसे बंधक बना लिया। दोनों आरोपियों ने इसके बाद बारी बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया।

सोमवार की सवेरे किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागकर घर पहुंची युवती ने परिजनों को अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी दी। परिवारजन युवती को साथ लेकर सीधे कोतवाली पहुंचे और कोतवाल तुलसीराम पांडे को युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी दी। कोतवाल ने दुष्कर्म की इस वारदात का मुकदमा प्रथमिकी दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित कर आरोपी बैंक कर्मी के फ्लैट पर दबिश दी। इस दौरान अभिषेक गुप्ता के फ्लैट का बाहर से ताला लगा हुआ मिला। पुलिस को लगा कि आरोपी ताला लगाकर फरार हो गए हैं। लेकिन जब फ्लैट के भीतर से आवाज आई तो पुलिस ने कालोनी के संभ्रांत लोगों को बुलाकर उनकी मौजूदगी में फ्लैट का ताला तोड़ा और भीतर छिपे बैंक कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। गैंगरेप का दूसरा आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसकी तलाश में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!