GA4

प्रधान के चचेरे भाई की पर वजनदार हथियार से हत्या, धूता- गदागंज।

Spread the love


रायबरेली। गदागंज के पूरे शिवदत्त मजरे धूता गांव में रविवार की रात खेतों की रखवाली कर रहे प्रधान के चचेरे भाई की पर वजनदार हथियार से हत्या कर दी गई। सुबह वारदात की जानकारी होने पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर एसपी और एएसपी तहकीकात करने पहुंचे। धूता गांव के प्रधान बलराम यादव के चचेरे भाई बृजलाल रविवार की शाम घर पर भोजन करने के बाद गन्ने की फसल की रखवाली करने के लिए खेत गए थे।

रात में वह खेत के बीच बने मचान पर वह सो गए थे। सोमवार की सुबह उनका खून से लथपथ शव खेत के दूसरे छोर पर पड़ा मिला। अंदेशा जताया जा रहा है कि पहले वजनदार हथियार से हमला करके उन्हें घायल किया गया और फिर मचान के पास से घसीटते हुए ले जाकर मेड़ के पास छोड़ दिया गया। सुबह खेती किसानी करने निकले ग्रामीणों ने बृजलाल का शव देखा तो उनके घरवालों को सूचना दी।



हत्या की सूचना मिलते ही सीओ अशोक सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य संकलन किया। ब्लाइंड मर्डर केस की सूचना पर एसपी श्लोक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बृजलाल के भाई ग्राम प्रधान बलराम यादव व परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की। पूछा कि इस हत्या में उन्हें किसी पर शक तो नहीं है। खबर लिखे जाने तक परिवार के लोगों ने तहरीर नहीं दी थी। कप्तान ने बताया कि वारदात का राजफाश करने के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं।

जल्द ही हत्यारोपितों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा। ग्रामीणों ने शंका जताई कि बृजलाल की हत्या में दो य दो से अधिक लोग संलिप्त हैं। उन्हें मारना और फिर खेत में घसीटना किसी एक आदमी के बस की बात नहीं है। बृजलाल पिछले कई दिनों से खेत की रखवाली कर रहे थे। वह अक्सर रात में खेत में ही रुक जाते थे। किसी जानने वाले के शामिल होनें की बात भी निकलकर सामनें आ रही है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!