GA4

76 वर्षीय व्यक्ति कल्लू तिवारी की मदद करने में असमर्थ, उपजिलाधिकारी कुण्डा सतीश तिवारी 

Spread the love


प्रतापगढ़ – कुंडा मानिकपुर थाना क्षेत्र जाजूपुर निवासी कल्लू तिवारी ने अपनी जमीन में बोई थी गेहू की फसल जिसे नहीं काटने दे रहे है, भू माफिया, रात में काट रहे हैं कल्लू के खेत की फसल भू माफिया आदेश कुमार पुत्र अशोक कुमार, अशोक कुमार पुत्र हरिप्रसाद जाजूपुर जो अपने सहयोगियों सुनील कुमार पुत्र कर्नल निवासी भज्जू संग्रामगढ़ व रमेश कुमार पाण्डेय पुत्र गंगा प्रसाद सोनारी सुल्तानपुर, व 7 मजदूर के साथ फसल 6 अप्रैल को रात्रि आठ बजे खेत कटवा लिये, जनबल से मजबूर भूस्वामी चुप रहनें को विवश रहा, व 7 अप्रैल को थाना मानिकपुर में लिखित शिकायत करनें पर भी अभी तक मानिकपुर थानाध्यक्ष द्वारा पीड़ित की शिकायत पंजीकृत नही की गयी। उपजिलाधिकारी कुण्डा मौन।

कल्लू तिवारी के पक्ष से पूर्व में उपजिलाधिकारी कुंडा न्यायालय से वाद निस्तारण तक है, स्थगन आदेश, कल्लू तिवारी के पत्नी की हो चुकी है मौत, जबकि तिवारी को नहीं है कोई सन्तान। भू माफिया हेरा- फेरी, धोखाधड़ी और फर्जी कागजात तैयार करके वसीयत करवाना बैनामा करवाना जैसे कार्यों में लंबे समय से हैं संलिप्त, जमीनी विवाद और हेराफेरी करने का भू माफियाओं का है पुराना रिश्ता।



बेसहारा असहाय कल्लू तिवारी न्याय पाने के लिए दर दर रहें हैं भटक, रात मे चोरी से भू माफिया काट डाले कल्लू तिवारी के गेहूं व सरसों की फसल। जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को फोन से दी घटना की सूचना जिसके बाद रोकी गयी फसल, लेकिन तब तक भू माफिया सरसों ले गये थे उठा।

पीड़ित कल्लू तिवारी ने थाने पर दी फसल चोरी से काटने उठा ले जाने की तहरीर थाना प्रभारी मनीष पांडेय ने 3 दिन बीत जाने के वाबजूद नहीं लिखा पीड़ित का मुकदमा। कल्लू तिवारी के अपने द्वारा फसल बोने का व भू माफिया के द्वारा चोरी से फसल काटने का वीडियो/ फोटो है मौजूद। उप जिलाधिकारी कुंडा सतीश तिवारी ने वार्ता में कहा मामले की है जानकारी परंतु हम नहीं कर सकते मदद पीड़ित तहसीलदार से मांगे मदद हर पीड़ित की मदद के हम नहीं है जिम्मेदार।

क्या धन बल, ताकत, ऊँची जान- पहचान रसूखदार की ही मदद करते है, उप जिला अधिकारी सतीश तिवारी जी। बेसहारा का सहारा बनेगी आखिरी सच टीम पीड़ित को न्याय मिलने तक चलायेगा बड़ी मुहिम।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!