आखिरी सच सम्पादक की ट्वीटर पर आईसीआईजे प्रमुख के जवाब में कही गयी ट्वीटर पर बात अक्षरशः सत्य साबित, प्रयागराज हारर्र।
प्रयागराज। थाना नवाबगंज में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत का मामला, आखिरी सच टीम के सम्पादक की ट्वीटर पर आईसीआईजे प्रमुख की बात के जवाब में कही गयी ट्वीटर पर बात अक्षरशः सत्य साबित हुई।
पढ़ें हमारी पहली रिपोर्टः राहुल तिवारी व 4 परिजनों का सामूहिक हत्याकांड, जिम्मेदार का द्विआर्थी बयान।
खागल पुर गाँव में किराए के मकान में रहने वाले मृतक राहुल तिवारी का शव उसी मकान के आँगन में साड़ी के फन्दे से लटका हुआ पाया गया था। उल्लेखनीय है कि घटनास्थल के आसपास आम चर्चा थी कि मृतक राहुल तिवारी ने पहले अपनी पत्नी एवं 03 बेटियों की धारदार हथियार से वार करके हत्या की तदुपरांत स्वयं भी मौत को गले लगा लिया। वर्तमान में, मृतक राहुल तिवारी की डेड बॉडी की डॉक्टरों के पैनल द्वारा की हुई पोस्ट मॉर्टेम रिपोर्ट आ गई है। मृत्यु का कारण “ASPHYXIA DUE TO ANTEMORTEM HANGING”, साथ ही, शरीर पर लिगेचर मार्क के सिवाय अन्य कोई चोट नहीं पाई गई। यही नहीं, हायड अस्थि (HYOID BONE) ‘जस की तस’ यानि INTACT पाई गई है।
वह मैनें पहले सोंच रखा है, एक ऐंगल और भी है महिला बदचलन थी के शक में तिवारी नें सबको खतम करके खुद फाँसी लगा ली, व सुसाइड नोट भी मिल जायेगा बस इंतजार करिये।
— विनय श्रीवास्तव (@vinaysrivasta4) April 16, 2022
ये है उक्त ट्वीट