GA4

राहुल तिवारी व 4 परिजनों का सामूहिक हत्याकांड, जिम्मेदार का द्विआर्थी बयान।

Spread the love

प्रयागराज। शहर से करीब 35 किमी दूर नवाबगंज में आज एक ही परिवार के पांच लोगों की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। रात में सोते समय राहुल तिवारी (42), उनकी पत्नी प्रीति (38) और तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया गया। आज सुबह जैसे ही यह खबर फैली, इलाके में हड़कंप मच गया। हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। 5 साल और 7 साल की दो मासूम बच्चियों का कत्ल करते समय भी हत्यारे का दिल नहीं पसीजा। बताया जा रहा है, कि आज सुबह एक ही कमरे में पांच शव मिले। आसपास के रहने वाले लोग बच्चियों को यादकर रो रहे हैं। वे बातें कर रहे हैं, कि आखिर ऐसी कौन सी दुश्मनी थी जो हत्यारे ने बच्चों को नहीं छोड़ा। खागलपुर गांव में पुलिस की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई है।



तीनों बेटियों का नाम माही, पीहू और पाहु था। बड़ी बच्ची की उम्र 12 साल बताई जा रही है। पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा है। जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास के लोगों से सुराग निकालने की कोशिश कर रही है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।



राहुल का शव लटका मिला

बताया जा रहा है कि मृतक परिवार कौशांबी का रहने वाला है। वह नवाबगंज के खागलपुर में किराए पर कमरा लेकर रहता था। सभी की हत्या सोते वक्त की गई है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी पहुंच कर जांच कर रहे हैं। घटना की तस्वीरें दिल दहला देने वाली है। मंजर ऐसा है कि हम आपको दिखा भी नहीं सकते। घर के मुखिया राहुल तिवारी का शव लटका हुआ मिला है। जांच पड़ताल में पुलिस को मौके से ही एक चौपड़ बरामद हुआ है।



किराये के मकान में रहता था परिवार

बताया जा रहा कि राहुल तिवारी नवंबर 2021 से किराये के मकान में रहकर पशु खरीदकर बेचने का काम करता था। देर रात राहुल तिवारी का परिवार खाना खाकर सो गया। मृतक का परिवार जिस कमरे में रह रहा था, उसका चैनल खुला हुआ था।

राहुल की बहनों ने लगाया हत्या का आरोप
सुबह जब घर से कोई नहीं निकला तो पास में रहने वाले एक व्यक्ति ने अंदर जाकर देखा तो वह दंग रह गया। राहुल आंगन के पाटन में लटका हुआ था। जबकि पत्नी और बच्चे के लहूलुहान शव कमरे में बिस्तर पर पड़े थे। मृतक की बहन ज्योति और नीतू ने हत्या का आरोप लगाया है। जबकि गंगापार सामूहिक हत्याकांड की यह कोई पहली घटना नही है। इसके पहले गोहरी में एक ही परिवार के चार लोगों को मार दिया गया था।



गोहरी में एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई थी हत्या

गौरतलब है कि, प्रयागराज के गंगा पार के फाफामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत अभी विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही गोहरी गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी। वहीं पुलिस अब तक इस मामले में खुलासा नहीं कर सकी है। इस बीच एक बार फिर प्रयागराज के नवाबगंज इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है, हत्या के पीछे की वजह क्या है जल्द ही बताई जाएगी।



पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया
नवाबगंज में एक ही परिवार के पाच लोगों की हत्या की सूचना से हर कोई सन्न रह गया है। घटना किसनें और किसलिए अंजाम दिया है इसका पता लगाने में पुलिस जुट गई है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, यह बात कुछ पुलिसिया जवान कह रहें हैं जबकि थानाध्यक्ष नवाबगंज नें आखिरी सच को इस बात का हाँ व न दोनों में संयुक्त भाषी बयान देकर फोन काट दिया।

(और विस्तृत रिपोर्ट के लिये हमारी टीम अपनें अल्पसंसाधनों के साथ प्रयासरत है, हमारी टीम घटना के हर बिंदु को दिखायेगी सबसे पहले, हम शीघ्र आपको अगली रिपोर्ट में, और सच दिखानें का प्रयास करेंगे।)


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!