प्रतापगढ़ (अजय मिश्रा)। महेशगंज थाना क्षेत्र में एससी विकास की गुंडई चरम पर, महेशगंज पुलिस की नाकामी से बढ़ती जा रही मारपीट की घटनाएं, मामला महेशगंज थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार का।
जहां बाइक से आ रहे डीजे संचालक कलीम हाशमी को बगल के गांव गोसाई का पुरवा निवासी अभय उर्फ विकास एससी पुत्र भवानी दीन हरिजन ने बुरी तरह मारा पीटा।मारपीट का विरोध करने पर डीजे संचालक को फर्जी हरिजन एक्ट के मुकदमे में फसाने की धमकी दी गई है।
अभय उर्फ विकास इतना मनबढ़ हो चुका है, कि आए दिन किसी ना किसी से विवाद करता है, व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है। डीजे संचालक के तहरीर देने के बाद भी महेशगंज प्रशासन पीड़ित की सुनवाई नहीं कर रहा है।