कायस्थ सनातन धर्म, रायबरेली, चित्रगुप्त नगर में स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर में आज दिनांक 16-4-2022 को सृष्टि के न्यायाधीश भगवान श्री चित्रगुप्त जी का प्राकट्योत्सव धुमधाम से मनाया गया। मंदिर में हवन पूजन आरती आदि धार्मिक कार्यों का विधि-विधान से किया गया।
सर्व प्रथम भगवान श्री गणेश जी की बंदना की गई। इस अवसर पर डॉ विजय श्रीवास्तव संरक्षक व अद्वितीय चित्रांश महासभा के जिलाध्यक्ष तनय श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव कमल श्रीवास्तव, जिला महासचिव अमित श्रीवास्तव, संगठन मंत्री दीपक श्रीवास्तव
अनिल श्रीवास्तव पत्रकार, अनुप श्रीवास्तव एडवोकेट, दिलीप सहारा प्रचार मंत्री, नगर मंत्री मोहित श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी स्वप्रलिन श्रीवास्तव, किशन, हिमांशु, पुनीत,संजय सभासद रविकाश, शिवाकांत, मनोज मुबारक पुर सुबोध श्रीवास्तव, राजेंद्र श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
भगवान श्री चित्रगुप्त जी का जयकारा लगाते हुए , भजनीय महामंत्र , चित्र गुप्त नारायण, नारायण, नारायण हरे हरे का जप किया गया।
मंत्र लेखन अभियान में सहयोग कर “यमाय धर्म राजाय श्री चित्रगुप्ताय वै नमः।”
प्रतिदिन कम से कम पांच मंत्र लिखें।
अन्त में भगवान श्री चित्रगुप्त जी की आरती की गई सभी ने प्रभु का प्रसाद व आशीर्वाद प्राप्त किया।