ललितपुर, प्रयागराज की 10 वर्षीय बेटी नें 5 दिनों में पैदल दौड़कर 210 किमी. दूर लखनऊ में योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात।
लखनऊ। प्रयागराज से पांच दिन में दौड़ लगाकर लखनऊ पहुंची दस वर्षीया काजल निषाद ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट की।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दस वर्षीया बालिका का हौसला बढ़ाने के साथ ही प्रयागराज में उसको मुफ्त में खेल का प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश देने के साथ एक ट्रैक सूट भी भेंट किया।
नन्ही उम्र के विशाल जज्बे को सलाम, इंदिरा मैराथन पूरी करनें वाली 10 वर्षीय काजल निषाद, 210 किमी दौड़कर करेंगी योगी आदित्यनाथ से मुलाकात व देंगी मैराथन में आयु के अनुबंध को चुनौती। https://t.co/iAZQxGXMbn@CMOfficeUP @sanjaypatijp
— आखिरी सच (@Aakhiri_Sach) April 11, 2022