बाघराय थाना क्षेत्र अज्ञात के कारण खेत में लगी भीसड़ आग गेहूं की खड़ी फसल जल कर खाक, ग्राम सभा देवरी हरदो पट्टी में तेजबहादुर यादव के खेत में अचानक आग लग गई। जब ग्रामीणों को आग लगने की जानकारी हुई।
सभी गांव वाले खेत की तरफ दौड़े, गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर खेत होने के कारण आग को काबू नही कर पाया गया।आज दोपहर में करीब दो बजे तेहबहादुर के खेत में अज्ञात के कारण आग लग गई जिससे खेत में गेहूं की खड़ी फसल करीब सात बीघे जल कर राख हो गई।
जब घर वालो को आग लगने की जानकारी मिली
तेजबहादूर यादव एक किसान है, घर पर रहकर खेती का काम करते है, इनके परिवार वालो को जब इनके खेत में आग लगने की जानकारी मिली तब सभी घर वाले खेत की तरफ दौड़े। खेत में पहुंचते ही इनके पैरो तले जमीन खिसक गई क्योंकि खेत की फसल सारा का सारा जल कर राख हो चुका था। इस साल गेहूं का फसल का एक भी दाना इनके घर तक नही पहुंचा था यह सोच कर इनके परिवार में सभी लोगो का रो- रो कर बुरा हाल है।